UP-दिल्ली और हरियाणा में लॉकडाउन का भारतीय रेलवे पर भी असर, कई लोकल ट्रेनें रद

Delhi NCR Local Trains News दिल्ली के साथ यूपी और हरियाणा में भी लॉकडाउन की अवधि 24 मई तक है। ऐसे में रेलवे ने दिल्ली और एनसीआर के बीच चलने वाली छह ईएमयू और एमईएमयू ट्रेनों का परिचालन एक सप्ताह और रद रखने का निर्णय लिया है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:50 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:50 AM (IST)
UP-दिल्ली और हरियाणा में लॉकडाउन का भारतीय रेलवे पर भी असर, कई लोकल ट्रेनें रद
Indian Railways Local Train News: दिल्ली-यूपी और हरियाणा के बीच चलने वालीं कई लोकल ट्रेनें रद, देखिये- लिस्ट

नई दिल्ली, ऑलनाइन डेस्क। कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के मकसद से राजधानी दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया है। दिल्ली के अलावा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, पलवल भी मेट्रो ट्रेनें ठप है। दिल्ली मेट्रो, एक्वा लाइन मेट्रो और गुरुग्राम मेट्रो रैपिड रेल 24 मई तक बंद हैं। इसके चलते उत्तर रेलवे ने दिल्ली और एनसीआर के बीच चलने वाली 6 ईएमयू (EMU) और एमईएमयू ट्रेनों (MEMU Train) का संचालन और एक सप्ताह तक रद रखने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे के ताजा निर्णय के बाद दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर जिलों में चलने वाली 6 जोड़ी स्पेशल ईएमयू ट्रेनें 24 मई तक बंद रहेंगी। इसके बाद इन्हें चलाने का निर्णय दिल्ली-यूपी और हरियाणा की सरकारों द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने या रद करने पर निर्भर करेगा। उधर, उत्तर रेलवे का कहना है कि लोकल ट्रेनों के संचालन के बाबत जानकारी के लिए हेल्पलाइन संख्या 139 पर संपर्क किया जा सकता है।

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा निरस्त

उत्तर रेलवे से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में लॉकडाउन के चलते दिल्ली और एनसीआर के बीच चलने वाली छह ईएमयू और एमईएमयू ट्रेनों का परिचालन एक सप्ताह और रद रखने का निर्णय लिया है।

ये ट्रेनों रहेंगी रद

04184/04183 दिल्ली जंक्शन और टुंडला जंक्शन के बीच चलने वाली एमईएमयू स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन हाथरस किला और दिल्ली के बीच चलने वाली 04417/04418 एमईएमयू स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन हाथरस किला और हाथरस जंक्शन के बीच चलने वाली 04427/04428 एमईएमयू स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 04415/04414 ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी 24 मई तक रद हो गई है। गाजियाबाद से दिल्ली होते हुए मथुरा तक जाने वाली और इसी मार्ग पर मथुरा से गाजियाबाद आने वाली 04420/04419 ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल 24 मई तक रद  गाजियाबाद से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 04443/04444 ईएमयू स्पेशल एक्सप्रेस रद हुई है 24 मई तक

पिछले दिनों रेलवे ने जानकारी दी थी अधिकांश शताब्दी एक्सप्रेस में 40 फीसद के करीब बुकिंग हो रही थी। महाराष्ट्र व पंजाब की ओर जाने वाली कई अन्य ट्रेनों का भी यही हाल थी। इसके मद्देनजर उत्तर रेलवे तीन दर्जन ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त कर चुका है। इनमें वंदे भारत, शताब्दी, राजधानी, दुरंतों सहित कई अन्य ट्रेनें भी शामिल हैं। वहीं, लोकल ट्रेनों को रद करने के पीछे लॉकडाउन लगना है , जिससे लोगों का आवागमन बंद है। दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो नौ मई से और निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो और देहरादून जनशताब्दी दस मई से निरस्त है। नई दिल्ली-कटड़ा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नौ मई से और नई दिल्ली- कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस दस मई से रद है। दिल्ली-बीकानेर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-देहरादून त्योहार विशेष, सिद्धबलि एक्सप्रेस व दिल्ली से चलने वाली हिमाचल एक्सप्रेस नौ मई से, कोटा-देहरादून एक्सप्रेस दस मई से और सैनिक एक्सप्रेस 11 मई से निरस्त है।

पिछले कुछ महीने से चल रही थीं ये ट्रेनें, लोगों को था आराम

बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54075) पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर (54076) शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू (64016) गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (64031) पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64053) हज़रत निज़ामुद्दीन-कुरुक्षेत्र ईएमयू (64461)  कुरुक्षेत्र-हज़रत निज़ामुद्दीन मेमू (64462)  पुरानी दिल्ली-सहारनपुर मेमू (64557) सहारनपुर-पुरानी दिल्ली मेमू (64558) पुरानी दिल्ली-सहारनपुर DMU (74021) सहारनपुर-पुरानी दिल्ली DMU (74024)

 Lockdown Extension Again ! दिल्ली, यूपी और हरियाणा में मेट्रो सेवाएं बंद, जानिये- सभी पाबंदियों के बारे में

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या की साजिश का खुलासा, पाकिस्तान से आया था संदेश- 'मार दो'

chat bot
आपका साथी