बाबा का ढाबा फेम कांता प्रसाद की हालत स्थिर, नींद की गोली खाकर की थी सुसाइड की कोशिश

बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में वेंटीलेटर पर भर्ती हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। उम्मीद है की अगले 48 घंटे बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाए।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:18 AM (IST)
बाबा का ढाबा फेम कांता प्रसाद की हालत स्थिर, नींद की गोली खाकर की थी सुसाइड की कोशिश
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाबा को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।

नई दिल्ली, अरविंद द्विवेदी। बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में वेंटीलेटर पर भर्ती हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। उम्मीद है की अगले 48 घंटे बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाए।

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दर्ज होंगे बयान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाबा को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। उनसे पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि आखिर उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास क्यों किया। साथ ही पुलिस यह जानकारी भी जुटाएगी कि कांता प्रसाद के पास नींद की गोलियां कहां से आई।

दवा बेचने वालों के खिलाफ भी होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि अगर बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी केमिस्ट ने नींद की गोलियां बेची होंगी तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बृहस्पतिवार को कांता प्रसाद ने अपनी दुकान में शराब पीने के बाद अत्यधिक मात्रा में नींद की गोलियां खा ली थी। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी और परिजनों ने उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

इंटरनेट दुनिया पर छाए हैं बाबा

बता दें कि दिल्ली में बाबा का ढाबा नाम से एक छोटे से खाने का आउटलेट चला रहे कांता प्रसाद इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर छाए हुए हैं। पहले लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी के कारण उन्हें मदद करने वालों की लाइन लग गई। हालांकि बाद में उन्हें मदद मिलने के बाद जब उन्होंने एक रेस्टोरेंट खोला तब चल नहीं पाया और नुकसान के बाद वह फिर से अपने पुराने जगह पर आने को मजबूर हो गए। इस कारण वह डिप्रेशन में आ गए जिसके बाद उन्होंने नींद की गोली खाकर सुसाइड करने की कोशिश की।

chat bot
आपका साथी