Electric Bicycle in Delhi: ई-साइकिल खरीदने पर सब्सिडी देगी केजरीवाल सरकार, जानें- आपको कितना होगा फायदा

Delhi Electric Vehicle Policy दिल्ली में साइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने ई-साइकिल की खरीद पर कीमत का 25 फीसद या अधिकतम 5500 रुपये तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया गया है जिस पर लोगों से आपत्तियां मांगी हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 09:35 AM (IST)
Electric Bicycle in Delhi: ई-साइकिल खरीदने पर सब्सिडी देगी केजरीवाल सरकार, जानें- आपको कितना होगा फायदा
दिल्ली सरकार ने ई-साइकिल की खरीद पर कीमत का 25 फीसद या अधिकतम 5500 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी।

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। Delhi Electric Vehicle Policy: दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ आम आदमी पार्टी सरकार ने पूरी तरह से मोर्चा खोला हुआ है। प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कई तरह की छूट का  एलान कर चुकी अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को रोकने के लिए दिल्ली सरकार गंभीरता से काम कर रही है। अब वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के उद्देश्य से लागू की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत जल्द ही ई-साइकिल खरीदने का भी लोगों को मौका मिलने जा रहा है।

लोगों को राहत देने के साथ वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle in Delhi) खरीदने पर 5500 रुपये की सब्सिडी देगी। दरअसल, दिल्ली में साइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने ई-साइकिल की खरीद पर कीमत का 25 फीसद या अधिकतम 5500 रुपये तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिस पर लोगों से आपत्तियां मांगी हैं।

बताया जा रहा है कि लोगों से मिलने वाले सुझाव के आधार पर इस प्रस्तावित योजना को ई-वाहन नीति में जोड़ा जाएगा। सब्सिडी के लिए साइकिल में बैटरी होने के साथ ही स्पीड 25 किमी प्रति घंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए। विभाग के अनुसार, जल्द ही इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला हो सकता है। दिल्ली सरकार राजधानी में साइकिलिंग को बढ़ावा देना चाहती है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार साइकिलिंग से न केवल लोगों की सेहत में सुधार होगा, बल्कि प्रदूषण स्तर में भी तेजी से गिरावट आएगी।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवालों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा देते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स के बाद अब रजिस्ट्रेशन फीस से भी छूट प्रदान कर दी थी। इसके साथ वाहन खरीद पर सब्सिडी भी मिल रही है। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पॉलिसी को मंजूरी के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स में छूट प्रदान कर दी है। 

ईवी पॉलिसी के तहत दिल्ली सरकार दुपहिया वाहनों के साथ ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और माल वाहक वाहन के लिए 30,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दे रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारों की खरीद के लिए 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी