Delhi COVID-19 Marriage Guidelines: 21 अप्रैल से शुरू हो रहा है शादियों का सीजन, जानें- कितनी है मेहमानों की संख्या

Wedding Guidelines In Delhi 2021 दिल्ली में शादी समारोहों व अन्य सार्वजनिक आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या और कम कर दी गई है। शादी समारोह में सिर्फ 50 बराती ही आ सकेंगे। शनिवार शाम को इस बाबत दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 02:46 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:59 AM (IST)
Delhi  COVID-19 Marriage Guidelines: 21 अप्रैल से शुरू हो रहा है शादियों का सीजन, जानें- कितनी है मेहमानों की संख्या
दिल्ली में शादी समारोह में सिर्फ 50 बराती ही आ सकेंगे।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में रिकॉर्डतोड़ इजाफा हुआ है। शनिवार को तकरीबन पांच माह बाद कोरोना वायरस के नए मामले 7 हजार से अधिक पहुंच गए। इससे पहले  शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8321 नए मामले सामने आए थे, जो 149 दिन में सबसे अधिक हैं। इस दौरान 39 मरीजों की मौत हो गई, जो 115 दिन में सबसे अधिक हैं। इससे पहले 11 नवंबर को सबसे अधिक 8593 मामले आए थे। इसलिए कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गए हैं।

वहीं, हालात पर काबू पाने के लिए दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इस कड़ी में दिल्ली में शादी समारोहों व अन्य सार्वजनिक आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या और कम कर दी गई है। शादी समारोह में सिर्फ 50 बराती ही आ सकेंगे। शनिवार शाम को इस बाबत दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है।

 ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कांग्रेस को तगड़ा झटका, दो वरिष्ठ नेता AAP में शामिल

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है, ऐसे में शादी समारोह में महज 100 लोगों के ही शामिल होने की इजाजत थी। इसे 50 की संख्या तक सीमित कर दिया गया है। वहीं, नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ दूल्हा-दुल्हन को ई-पास दिया जा रहा है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने शादी के मौसम को देखते हुए कहा है कि शादी के लिए अलग से गाइडलाइंस जारी की, जिसमें कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित होगी।

दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन ! ग्रेटर नोएडा से सिर्फ 25 मिनट में पहुंचेंगे यात्री; पढ़िये- पूरा प्लान

ये भी पढ़ेंः सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं को तगड़ा झटका! आंदोलन से प्रदर्शनकारियों का मोहभंग  

दिल्ली में 30 अप्रैल तक लगा है नाइट कर्फ्यू

बता दें कि दिल्ली सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। दरअसल, आगामी 21 अप्रैल से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। वहीं, शादियों का सीजन करीब आते ही नाइट कर्फ्यू के चलते लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले दिनों शादी-समारोह में लोगों की संख्या 200 से घटाकर 100 कर दी गई थी। अब इसे और कम करने की तैयारी है।

पढ़ें- दिल्ली के उस गांव के बारे में, जहां हैं ज्यादा पढ़े लिखे लोग; आजादी की लड़ाई में भी रहा बड़ा योगदान

chat bot
आपका साथी