Rohit murder : आरोपित अपूर्वा शुक्ला को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

बुधवार को साकेत कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा को दो दिन की रिमांड पर लिया गया था। शाम को उसे डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित के घर लेकर सबूत जुटाए।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 12:00 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 05:28 AM (IST)
Rohit murder : आरोपित अपूर्वा शुक्ला को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Rohit murder : आरोपित अपूर्वा शुक्ला को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली, जेएनएन। कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस से शुक्रवार को आरोपित अपूर्वा शुक्ला को साकेत कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

इससे पहले क्राइम ब्रांच बृहस्पतिवार को दिनभर अपूर्वा से पूछताछ करती रही। पति रोहित की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अपूर्वा शुक्ला से रोहिणी स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय में गहन पूछताछ के जरिये और सुबूत जुटाने की कोशिश होती रही।

पूछताछ कर सुबूत जुटा रही क्राइम ब्रांच

बुधवार को साकेत कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा को दो दिन की रिमांड पर लिया गया था। शाम को उसे डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित के घर लेकर कुछ सबूत जुटाया गया। कई घंटे तक वहां रहने के बाद देर रात फिर उसे रोहिणी स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय लाया गया। फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है। अपूर्वा के घर में नेटवर्क की दिक्कत है, जिससे वह अधिकतर लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करती थी। लैंडलाइन एमटीएनएल के हैं। एमटीएनएल से डिटेल मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी