अमिताभ बच्चन ने गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये दिए

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड फिल्मों के नामी अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस कोरोना केयर सेंटर के लिए दो करोड़ रुपये दिए हैं। व‌र्ल्ड पंजाबी संगठन के विक्रम सिंह साहनी ने दो सौ आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:00 AM (IST)
अमिताभ बच्चन ने गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये दिए
अमिताभ बच्चन ने गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये दिए

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। गुरुद्वारा रकाबगंज के भाई लख्खीशाह बंजारा हाल में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) द्वारा बनाया गया गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर सोमवार से शुरू हो जाएगा। फिलहाल यहां तीन सौ बिस्तर उपलब्ध होंगे। आने वाले कुछ दिनों में एक सौ बिस्तर और लगाए जाएंगे, सभी बिस्तर पर ऑक्सीजन की सुविधा होगी। इसके शुरू होने से कोरोना मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी।  फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस कोरोना केयर सेंटर के लिए दो करोड़ रुपये दिए हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (Manjinder Singh Sirsa, President of Delhi Sikh Gurdwara Management committee) के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसके लिए अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा दिया। 

डीएसजीएमसी के पदाधिकारियों ने बताया कि रविवार को इस केयर सेंटर का पूर्वाभ्यास किया गया। पहले यहां ढाई सौ बिस्तरों की व्यवस्था करने की बात थी, लेकिन दिल्ली सकरार ने इसे बढ़ाकर चार सौ कर दिया है। पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस सेंटर का निरीक्षण किया था। यहां भर्ती होने वाले मरीजों को आक्सीजन, दवा और भोजन निश्शुल्क मिलेगा। दिल्ली सरकार द्वारा यहां डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। इसे लोकनायक अस्पताल से जोड़ा गया है, जिससे कि किसी की जरूरत पड़ने पर मरीज को आइसीयू का इलाज मिल सके।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड फिल्मों के नामी अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस कोरोना केयर सेंटर के लिए दो करोड़ रुपये दिए हैं। व‌र्ल्ड पंजाबी संगठन के विक्रम सिंह साहनी ने दो सौ आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं। इसी तरह से कई लोग अपना योगदान दे रहे हैं। आने वाले दिनों में गुरुद्वारा बंगला साहिब व अन्य स्थानों पर भी कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

बता दें कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की सेवा में जुटी हुई है। वह लगातार लोगों को संशाधन मुहैया कर रहे हैं, जिससे कोरोन वायरस पीड़ित लोगों की जान बचाई जा सके।

chat bot
आपका साथी