Mughal Garden 2021: गुलाबों की महक के साथ स्वागत को तैयार है राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन

Mughal Garden 2021 शुक्रवार को मुगल गार्डन का औपचारिक उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे और 13 फरवरी से 21 मार्च तक यह आम लोगों के लिए खुला रहेगा। दुर्लभ और आकर्षक गुलाबों के लिए प्रसिद्ध इस उद्यान में ग्रेस द मोनाको नाम का गुलाब खास होगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 10:42 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 10:42 AM (IST)
Mughal Garden 2021: गुलाबों की महक के साथ स्वागत को तैयार है राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन
मुगल गार्डन में प्रवेश राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करने पर ही मिलेगा।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Mughal Garden 2021: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम आते ही मन-मस्तिष्क में खिलते गुलाब, सुगंधित रंग-बिरंगे फूल और हरियाली की तस्वीर उभरने लगती है। कोरोना महामारी की तमाम चुनौतियों के बीच गुलाबों की खुशबू से महक रहा मुगल गार्डन एक बार फिर लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है। शुक्रवार को मुगल गार्डन का औपचारिक उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे और 13 फरवरी से 21 मार्च तक यह आम लोगों के लिए खुला रहेगा। दुर्लभ और आकर्षक गुलाबों के लिए प्रसिद्ध इस उद्यान में ग्रेस द मोनाको नाम का गुलाब खास होगा। इसे मोनाको के राजा एल्बर्ट द्वितीय ने यहां रोपा था। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मदर टेरेसा, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी, महारानी एलिजाबेथ के नाम के गुलाब भी देखने को मिलेंगे। मुगल गार्डन के गार्डन कंसल्टेंट पीएन जोशी ने बताया कि गार्डन रेक्टेंगल, लॉन व सकरुलर तीन हिस्सों में बंटा है।

chat bot
आपका साथी