एयरसेल-मैक्सिस मामला:पी. चिदंबरम और बेटे कार्ति को 8 मार्च तक गिरफ्तारी से राहत

एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम व उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को दिल्ली की कोर्ट की तरफ से एक बार फिर राहत मिली है।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 11:33 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:45 AM (IST)
एयरसेल-मैक्सिस मामला:पी. चिदंबरम और बेटे कार्ति को 8 मार्च तक गिरफ्तारी से राहत
एयरसेल-मैक्सिस मामला:पी. चिदंबरम और बेटे कार्ति को 8 मार्च तक गिरफ्तारी से राहत
नई दिल्ली, जेएनएन। एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को अदालत की तरफ से एक बार फिर राहत मिली है। एयरसेल-मैक्सिस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को पी. चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी से मिली अंतरिम छूट की अवधि 8 मार्च तक बढ़ा दी है। 

 प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सोमवार को विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी को बताया कि एजेंसी ने कार्ति चिदंबरम को मामलों संबंधी पूछताछ के लिए पांच, छह, सात और 12 मार्च को उसके समक्ष पेश होने को कहा है। यह मामला एयरसेल-मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिए जाने में कथित अनियमितताओं से संबंधित है।

chat bot
आपका साथी