Delhi Coronavirus News Update: 26 दिन बाद कोरोना के 200 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल छह लाख 38 हजार 373 मामले आ चुके हैं। इनमें से छह लाख 26 हजार 331 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर मामूली रूप से घटकर 98.11 फीसद हो गई है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:35 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:35 AM (IST)
Delhi Coronavirus News Update:  26 दिन बाद कोरोना के 200 नए मामले सामने आए
दिल्ली में 499 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

नई दिल्ली [राहुल सिंह चौहान]। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। कोरोना के मामलों में कमी आने के बजाय बढ़ोतरी होने लगी है। बुधवार को 26 दिन बाद दिल्ली में कोरोना के 200 नए मामले सामने आए, जो चिंता का विषय है। इससे पहले 29 जनवरी को 249 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमण दर भी बढ़कर 0.36 फीसद हो गई। साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर में भी मामूली रूप से गिरावट आई है। 24 घंटे में 115 मरीज ठीक हुए तो वहीं दो मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल छह लाख 38 हजार 373 मामले आ चुके हैं। इनमें से छह लाख 26 हजार 331 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर मामूली रूप से घटकर 98.11 फीसद हो गई है। जबकि मृतकों की कुल संख्या 10,905 हो गई। वहीं, मृत्यु दर 1.71 फीसद पर स्थिर रही। सक्रिय मरीजों की संख्या 1,054 से बढ़कर 1137 हो गई है। फिलहाल 437 मरीज अस्पतालों में व एक मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। इसके अलावा 499 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

24 घंटे में 56,128 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 21 लाख 28 हजार 677 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 56,128 सैंपल की जांच हुई, जिसमें से इनमें 0.36 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए।

पांच कंटेनमेंट जोन भी बढ़े

कोरोना के मामले बढ़ने से अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ने लगी है। बुधवार को यह पांच बढ़कर 644 हो गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना के मामलों में इजाफा होने के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या में इजाफा होना तय, हालांकि, इस इलाकों में पूर्व की तरह बंदिश नहीं रहेगी। वहीं, ऐसे इलाके के लोगों को तय नियम-कानूनों का मानना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी