फिल्म के विवादित गीत से छेड़छाड़ कर CM अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने का आरोप

सुनवाई के दौरान अदालत ने पश्चिम विहार थाने के एसएचओ को आदेश दिया है कि एक सप्ताह में केस दर्ज कर इस मामले की जांच करें और 2 दिसंबर तक इस मामले की जांच रिपोर्ट भी अदालत में दाखिल करें।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 01:23 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 01:23 PM (IST)
फिल्म के विवादित गीत से छेड़छाड़ कर CM अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने का आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बाद एक बॉलीवुड फिल्म के विवादित गीत से छेड़छाड़ कर उसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया। वीडियो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विवादित गीत गाते हुए दिखाया गया है। इस संबंध में एक अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री की गरिमा को नुकसान पहुंचने का दावा करते हुए तीस हजारी की एक अदालत में शिकायत दायर कर कार्रवाई की मांग की। इस पर अदालत ने पश्चिम विहार थाने के एसएचओ को आदेश दिया है कि एक सप्ताह में केस दर्ज कर इस मामले की जांच करें और 2 दिसंबर तक इस मामले की जांच रिपोर्ट भी अदालत में दाखिल करें।

गौरतलब है कि अधिवक्ता अमित साहनी की तरफ से दायर शिकायत में कहा गया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सम्मानीय मुख्यमंत्री हैं। जिस तरह से वीडियो से छेड़छाड़ कर विवादित विषयवस्तु से उन्हें जोड़ा गया है, यह अपराध है। इस तरह के वीडियो बनाकर वायरल करना गलत है। कई लोगों को तकनीकी ज्ञान नहीं होता, जो पहचान सकें कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। ऐसे लोग जब वीडियो देखेंगे तो मुख्यमंत्री के प्रति गलत धारणा बनाएंगे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी