Delhi Coronavirus Vaccination: दिल्ली में करीब 8 फीसद आबादी को लगा कोरोना का टीका

Delhi Coronavirus Vaccination कोरोना का डर कहें या उत्साह लेकिन लोग टीका लेने के लिए घंटों लाइन में इंतजार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। रविवार को जहां अवकाश के दिन भी 74397 लोगों ने टीका लिया था वहीं सोमवार को 89 हजार से ज्यादा लोगों ने टीका लिया।

By Jp YadavEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:36 AM (IST)
Delhi Coronavirus Vaccination: दिल्ली में करीब 8 फीसद आबादी को लगा कोरोना का टीका
दिल्ली में एक सप्ताह के अंदर टीकाकरण की रफ्तार ज्यादा बढ़ी है।

नई दिल्ली [वीके शुक्ला/राहुल चौहान]। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ हाल के दिनों में टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ी है। इस वजह से टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगने के लिए लोगों की लंबी लाइनें दिखने लगी हैं। लोगों के साथ केंद्र सरकार और दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के लिए भी यह सुखद खबर है। माना जा रहा है कि लोग अब तेजी से कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएंगे, क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामले ने लोगों में थोड़ा भय कायम किया है, इस वजह से भी लोग टीका लगवाने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

वहीं, इसे कोरोना का डर कहें चाहे उत्साह, लेकिन लोग टीका लेने के लिए घंटों लाइन में इंतजार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। यही वजह है कि रविवार को अवकाश के दिन भी 74,397 लोगों ने टीका लिया। वहीं सोमवार को भी 89 हजार से ज्यादा लोगों ने टीका लिया। इसके बाद भी अब तक दिल्ली में करीब आठ फीसद आबादी को ही टीका लग पाया है। दिल्ली की आबादी करीब दो करोड़ है, जबकि अभी तक 16 करोड़ 80 लाख 147 लोगों को टीके की पहली डोज लग पाई है। शुरुआत में टीकाकरण की रफ्तार ज्यादा धीमी थी। अब तक पहली डोज टीका लेने वालों में 39 फीसद लोगों को टीका इस माह 11 दिनों में लगा है। खासतौर पर एक सप्ताह के अंदर टीकाकरण की रफ्तार ज्यादा बढ़ी है। इस दौरान 10 अप्रैल को 90 हजार से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज ली थी।

दिल्ली में अब तक कुल टीकाकरण- 21,45,265

पहली डोज- 16,80,147 दूसरी डोज- 3,65,118

रविवार को टीकाकरण- 74,397

पहली डोज- 68,038 दूसरी डोज- 635931

दिसंबर तक टीकाकरण- 12,81,516 पहली डोज- 10,24,847 दूसरी डोज- 2,56,669

पिछले 11 दिन में टीकाकरण- 8,63,749

पहली डोज- 6,55,300 दूसरी डोज- 1,08,449

Night Curfew ALERT ! दिल्ली के साथ एनसीआर के कुल 13 से अधिक शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू, जानें- क्या रहेगा खुला और किस पर लगा बैन

chat bot
आपका साथी