डोरस्टेप डिलीवरी सर्विस में दिल्ली सरकार की एक नई शुरुआत ,मिलेगी ये सुविधा

दिल्ली में डोरस्टेप डिलीवरी के तहत दिल्ली सरकार ने एक नई शुरूआत की है। अब दिल्ली सरकार की ओर से घर बैठे ही डोरस्टेप डिलीवरी के तहत मैरिज सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है। लोगों को सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:43 PM (IST)
डोरस्टेप डिलीवरी सर्विस में दिल्ली सरकार की एक नई शुरुआत ,मिलेगी ये सुविधा
दिल्ली सरकार ने डोरस्टेप डिलीवरी में मैरिज सर्टिफिकेट को भी शामिल किया है।

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली के लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए डोरस्टेप डिलीवरी के तहत दिल्ली सरकार ने एक नई शुरूआत की है। अब दिल्ली सरकार की ओर से घर बैठे ही डोरस्टेप डिलीवरी के तहत मैरिज सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है। लोगों को सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हालांकि इससे पहले दिल्ली के लोगों को डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ पब्लिक सर्विसेज के तहत घर बैठे 60 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है। इसमें दिल्ली सरकार ने मैरिज सर्टिफिकेट को भी शामिल किया है। दरअसल, डोर स्टेप डिलीवरी योजना दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने डोर स्टेप डिलिवरी स्कीम तैयार की थी, जिसके जरिए दिल्ली की जनता को एक कॉल पर सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सरकारी सुविधाएं घर बैठे मिल रही हैं।

घर बैठे बनवाएं मैरिज सर्टिफिकेट क्योंकि दिल्ली सरकार ने शुरू की 'डोरस्टेप डिलीवरी' सर्विस

‘डोर स्टेप डिलीवरी’ स्कीम के तहत आपके घर पर मोबाइल-सहायक आता है। जो फीस और डॉक्यूमेंट कलेक्शन के साथ-साथ मशीन से उंगलियों के निशान लगाने की सुविधा तक घर पर ही मुहैया करा रहे हैं। केजरीवाल सरकार के मुताबिक, दिल्ली में 60 से ज्यादा सर्विसेज का इस्तेमाल हर साल 25 लाख से ज्यादा लोग कर रहे हैं।

केजरीवाल सरकार का दावा है कि इस स्कीम से दिल्ली की जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिल रही है और जनता को बिचौलियों के चंगुल से भी छुटकारा मिल रहा है। फिलहाल, डोरस्टेप सर्विस में मैरिज सर्टिफिकेट को भी शामिल किया गया है। अब घर बैठे मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने की सुविधा शुरू होने पर काफी लोगों को फायदा मिलेगा।

घर बैठे बनवाएं मैरिज सर्टिफिकेट क्योंकि

दिल्ली सरकार ने शुरू की 'डोरस्टेप डिलीवरी' सर्विस#DoorstepDelivery #OnlineService #Doorstep #Delhi #MarriageCertificate pic.twitter.com/EvBxfIsEAd— Delhi Government (@DelhiGovDigital) December 2, 2021

chat bot
आपका साथी