दिल्ली में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 5,739 नए मामले, 4,138 मरीज हुए स्वस्थ

पिछले दिनों त्योहार में कोरोना से संबंधित नियमों की अनदेखी का असर अब नजर आ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड दर्ज करवा रहे हैं। बृहस्पतिवार को अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आ गया। पिछले 24 घंटे में 5739 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

By Edited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:19 AM (IST)
दिल्ली में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 5,739 नए मामले,  4,138 मरीज हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटे में 60,124 सैंपल की जांच हुई।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पिछले दिनों त्योहार में कोरोना नियमों की अनदेखी का असर अब नजर आ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकार्ड दर्ज करवा रहे हैं। बृहस्पतिवार को अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आ गया। पिछले 24 घंटे में 5,739 लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण दर भी बढ़कर 9.55 फीसद तक पहुंच गई है। इस दौरान 4,138 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। पिछले एक दिन में 27 लोगों की मौत हुई है, जो कि पिछले छह दिनों में सबसे कम है। इससे पहले संक्रमण के नए मामलों ने मंगलवार और बुधवार को भी रिकार्ड तोड़ा था। मंगलवार को 4,853 मामले सामने आए थे वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 5,673 पर पहुंच गया था।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में अब तक 3,75,753 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3,38,378 लोग इस पर विजय प्राप्त कर चुके हैं। इस तरह से स्वस्थ होने की दर 90.05 फीसद है। वहीं कोरोना से अब तक 6,423 मरीजों की मौत हो चुकी है। मृत्यु दर 1.71 फीसद है। फिलहाल दिल्ली में 30,952 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 18,069 संक्रमित मरीज घर में क्वारंटाइन रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। जबकि 5,854 मरीज अस्पतालों में अन्य मरीज कोविड हेल्थ सेंटर और केयर सेंटर में भर्ती हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई।

60 हजार से अधिक हुई जांच

पिछले 24 घंटे में 60,124 सैंपल की जांच हुई। इसमें से 9.55 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। राजधानी में अब तक कोरोना की कुल 45,76,724 जांचें हो चुकी हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी