Coronavirus News Update: दिल्ली में 24 घंटे के दौरान सामने आए 5,475 नए संक्रमित, 91 की मौत

राजधानी दिल्ली में अब तक कुल पांच लाख 51 हजार 262 मामले आए हैं। वहीं अब तक कुल पांच लाख तीन हजार 717 मरीज ठीक हुए हैं। इधर दिल्ली में लगातार आरटीपीसीआर सैंपल की जांच बढ़ रही है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:44 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:44 AM (IST)
Coronavirus News Update: दिल्ली में 24 घंटे के दौरान सामने आए 5,475 नए संक्रमित, 91 की मौत
दिल्ली में अब तक कुल पांच लाख तीन हजार 717 मरीज ठीक हुए हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है, हालांकि संक्रमण दर में बुधवार की तुलना में बृहस्पतिवार को मामूली कमी आई है। चिंताजनक बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 91 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, 4,937 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब तक कुल पांच लाख 51 हजार 262 मामले आए हैं। वहीं अब तक कुल पांच लाख तीन हजार 717 मरीज ठीक हुए हैं। इधर, दिल्ली में लगातार आरटीपीसीआर सैंपल की जांच बढ़ रही है। बुधवार की तुलना में बृहस्पतिवार को 2,800 अधिक सैंपल की आरटीपीसीआर जांच हुई।

गोपाल राय कोरोना संक्रमित, मैक्स अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना संक्रमित हो गए हैं। स्थिति खराब होने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल साकेत में भर्ती करवाया गया है। बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने खुद ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी। वहीं अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री की हालत अभी बेहतर हैं। राय दिल्ली सरकार के तीसरे मंत्री हैं जो कोरोना की चपेट में आए हैं। इनसे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी संक्रमित हो चुके हैं।

आरएमएल अस्पताल के डॉक्टर की कोरोना से मौत

आरएमएल अस्पताल के डॉक्टर 47 वर्षीय वरिष्ठ डॉक्टर श्रीमंता साहू की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई। आरएमएल अस्पताल में बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी गई। साहू इंटरनल मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर थे। विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि वह लिवर के विशेषज्ञ थे। पहले उनकी ड्यूटी कोरोना वार्ड में भी थी। संक्रमित होने के समय वह आरएमएल अस्पताल के नर्सिंग होम में तैनात थे। वहां कई कर्मचारी संक्रमित हो गए थे। पांच नवंबर को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पहले से कोई बीमारी नहीं थी, लेकिन सात नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के बाद मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। 14 नवंबर को आइसीयू में भर्ती करना पड़ा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय अग्रवाल के अनुसार राजधानी में अब तक कोरोना से 32 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है और 10 से 15 संक्रमित डॉक्टर आइसीयू में भर्ती हैं।

मरीजों की स्थिति

 91.37 फीसद है मौजूदा समय में मरीजों के ठीक होने की दर  8811 हो गई है मृतकों की कुल संख्या  1.60 फीसद है संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक कुल मृत्यु दर  38,734 सक्रिय मरीज हैं  9,109 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।  5,156 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं, इसमें 176 नए कंटेनमेंट जोन शामिल हैं 24 घंटे में 6,3266 सैंपल की जांच  2,8897 मरीजों की आरटीपीसीआर जांच  3,4369 सैंपल की एंटीजन जांच  8.65 फीसद संक्रमण दर रही  60 लाख 39 हजार 703 सैंपल की अब तक कुल जांच हो चुकी है

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी