Coronavirus News Update: दिल्ली में संक्रमण दर घटकर हुई 8.49 फीसद 99 की मौत, 5,246 मिले नए मामले

Coronavirus News Update फिलहाल संक्रमण दर 10.14 फीसद से घटकर बुधवार को 8.49 फीसद पर आ गई है जो इस माह सबसे कम है। एक दिन पहले संक्रमण दर 10.14 फीसद थी। इससे स्थिति में थोड़ा सुधार होते दिख रहा है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:16 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:16 AM (IST)
Coronavirus News Update: दिल्ली में संक्रमण दर घटकर हुई 8.49 फीसद 99 की मौत, 5,246 मिले नए मामले
बुधवार को 24 घंटे में कोरोना के 5,246 नए मामले आए।

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी दिल्ली में रहने वालों के लिए राहत की खबर है। कोरोना वायरस संक्रमण की आरटीपीसीआर (RT-PCR) जांच बढ़ने के बावजूद संक्रमण दर में कमी आई है। फिलहाल संक्रमण दर 10.14 फीसद से घटकर बुधवार को 8.49 फीसद पर आ गई है, जो इस माह सबसे कम है। एक दिन पहले संक्रमण दर 10.14 फीसद थी। इससे स्थिति में थोड़ा सुधार होते दिख रहा है। फिर भी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,246 नए मामले आए। वहीं 5,361 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि दिल्ली में चिंताजनक यह है कि कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 99 मरीजों की मौत हो गई। इस वजह से दिल्ली में कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक कुल मृत्यु दर 1.60 फीसद हो गई। जो राष्ट्रीय औसत (1.46 फीसद) से थोड़ी ज्यादा है। राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिनों में कोरोना से मृत्यु दर 1.83 फीसद रही।

26,080 सैंपल की हुई आरटीपीसीआर जांच

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से आरटीपीसीआर जांच में बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां प्रतिदिन औसतन 16,000-17,000 सैंपल की जांच हो रही थी, वहीं अब यह आंकड़ा 26 हजार तक पहुंच गया है। इसके विपरीत एंटीजन जांच में थोड़ी कमी आती दिख रही है। 61,778 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई जिसमें से 26,080 सैंपल की आरटीपीसीआर व 35,698 सैंपल की एंटीजन जांच की गई।

आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 23 नवंबर तक कोरोना से कुल 8,512 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन 100 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई थी। इस दिन मृत्यु दर 1.89 फीसद थी और 109 लोगों की मौत हुईं । वहीं सोमवार को 121 मरीजों की जान गई थी। बीते 13 दिन में सातवीं बार एक दिन में मृतकों संख्या 100 के पार गई है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी