UP: नोएडा में 40 लाख की लूट, पढ़ें- बदमाश क्यों पब्लिक के ऊपर फेंकने 500 व 2000 रुपये

40 लाख रुपये लूट की यह घटना मंगलवार दोपहर State Bank of India (एसबीआइ) के एटीएम में कैश डालने आए कर्मचारियों से हुई।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 07:28 PM (IST)
UP: नोएडा में 40 लाख की लूट, पढ़ें- बदमाश क्यों पब्लिक के ऊपर फेंकने 500 व 2000 रुपये
UP: नोएडा में 40 लाख की लूट, पढ़ें- बदमाश क्यों पब्लिक के ऊपर फेंकने 500 व 2000 रुपये

नोएडा, जेएनएन। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा फेस-2 में तकरीबन 40 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि लूट के बाद भाग रहे कुछ बदमाशों ने वहां मौजूद लोगों के ऊपर 100, 500 और 2000 रुपये के नोट उड़ाए, जिससे वे बचे सकें। वहीं, पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा है।

यह पूरी घटना कोतवाली फेस 2 के केंद्रीय विहार की है। 40 लाख रुपये लूट की यह घटना मंगलवार दोपहर State Bank of India (एसबीआइ) के एटीएम में कैश डालने आए कर्मचारियों से हुई। इस दौरान वहां तैनात गार्डों की तरफ से एक दर्जन राउंड फायरिंग भी की गई, वहीं बदमाशों ने भी फायरिंग की है।  

फायरिंग के बाद एक बदमाश और उसकी बाइक बरामद होने की बात सामने आ रही है। कैश कितना था? अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन 40 लाख रुपये के आस-पास बताया जा रहा है। एक गार्ड को भी गोली लगने की सूचना है।

एसएसपी ने बताया कि 40 लाख रुपये कैश जमा करने आए थे। काफी कैश बरामद हुआ है। एसएसपी ने कहा कि गोली किसी को नहीं लगी है, लेकिन कई राउंड गोली जरूर चली है।

इससे पहले एक अन्य घटना में नोएडा के सेक्टर-85 के पास बाइक सवार बदमाश एक दुकानदार से 6 मोबाइल फोन और एक युवक से एक एल ई डी टीवी लूट लेकर गए। वहीं, थाना दादरी क्षेत्र में कपड़ों के एक शोरूम में घुसकर बदमाशों ने नकदी व अन्य सामान लूट लिया।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात दिनेश नामक व्यक्ति एक बैग में 6 मोबाइल फोन रखकर सेक्टर 85 के पास से जा रहा था कि तभी वहां आए कुछ बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसका बैग छीन लिया। उन्होंने बताया कि दुकानदार से मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे बदमाशों का मोहित नामक युवक ने पीछा किया। इस पर बदमाशों ने उसके पास रखा एल ई डी टीवी भी हथियार दिखाकर लूट लिया। 
 

दिल्ली-एनसीआर की महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

chat bot
आपका साथी