Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में कोरोना के 3834 नए मामले, 3509 मरीज हुए ठीक

Delhi Coronavirus News Update दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में अब तक दो लाख 60 हजार 623 मामले आ चुके हैं और जिसमें से दो लाख 24 हजार 375 मरीज ठीक हो चुके हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:06 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:06 PM (IST)
Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में कोरोना के 3834 नए मामले, 3509 मरीज हुए ठीक
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Coronavirus News Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में स्थिरता आती दिख रही है। लगातार पांचवे दिन कोरोना के मामले चार हजार से कम आए। दिल्ली में बृहस्पतिवार को 3834 नए मामले सामने आए। वहीं 3509 मरीज ठीक हुए। इस वजह से मरीजों के ठीक होने की दर एक बार फिर 86.09 फीसद हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 36 मरीजों की मौत हो गई। इसके बावजूद मृत्यु दर घटकर दो फीसद से नीचे आ गई है। लेकिन चिंताजनक यह है कि हाल के दिनों में मौत के मामले बढ़े हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रतिदिन 32 से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक दो लाख 60 हजार 623 मामले आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 24 हजार 375 मरीज ठीक हो चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 5123 हो गई है। इस वजह से मृत्यु दर 1.97 फीसद है। वहीं मौजूदा समय में 31,125 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 7026 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 1926 व कोविड हेल्थ सेंटर में 344 मरीज भर्ती हैं।

संक्रमण दर 6.48 फीसद

दिल्ली में अब तक कुल 27 लाख 55 हजार 516 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें 59,183 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। इसमें से 9814 सैंपल की आरटीपीसीआर व 49,369 सैंपल एंटीजन जांच की गई। जिसमें से 6.48 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। कुछ दिन पहले संक्रमण दर नौ फीसद के करीब पहुंच गई थी। इस तरह संक्रमण दर में कमी आती दिख रही है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी