दिल्ली पुलिस जीत रही है लोगों का दिल, कोरोना हेल्पलाइन नंबर पर आई 3462 काल

दिल्ली पुलिस की ओर से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों की सहायता पहुंचाने के लिए बनाए गए हेल्पलाइन नंबर पर 16 अप्रैल से 20 तक 3462 काल आई। हेल्प लाइन डेस्क पर 10 शिफ्टों में पुलिस कर्मी 24 घंटे काम कर रहे हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 02:22 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 02:22 PM (IST)
दिल्ली पुलिस जीत रही है लोगों का दिल, कोरोना हेल्पलाइन नंबर पर आई 3462 काल
पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव के निर्देश पर दिल्ली पुलिस फिर लोगों का दिल जीतने वाली पुलिस बन गई है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू और उसके बाद लाकडाउन में दिल्ली पुलिस ने फिर मानवता की मिसाल पेश की है। दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर जहां से भी अस्पतालों को आक्सीजन कम पड़ने की काल मिली अथवा आक्सीजन लेकर आ रहे वाहनों के सीमा पर जाम में फंसने की काल मिली। दिल्ली पुलिस ने तुरंत सारी समस्याओं से जूझकर अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने और कोरोना की जरूरी दवाएं पहुचाने का काम किया। पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव के निर्देश पर दिल्ली पुलिस फिर लोगों का दिल जीतने वाली पुलिस बन गई है।

दिल्ली पुलिस की ओर से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों की सहायता पहुंचाने के लिए बनाए गए हेल्पलाइन नंबर पर 16 अप्रैल से 20 तक 3462 काल आई। हेल्प लाइन डेस्क पर 10 शिफ्टों में पुलिस कर्मी 24 घंटे काम कर रहे हैं।

दिल्ली के बाहर से अलग-अलग तरह की सहायता मांगने के लिए 283 काल आई। दिल्ली के बाहर से दिल्ली में आने के लिए 1694 काल आई। दिल्ली के भीतर चलने के लिए ई पास के लिए 922 काल, कोरोना मरीजों को डाक्टरों से दिखाने संबंधी 112 काल, मरीज से दूर रहने उनके पास नहीं जाने देने आदि से संबंधित 11 काल, कोरोना को लेकर अलग-अलग तरह की जानकारी से संबंधित 34 काल, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं से संबंधित 35 काल और 371 मिस काल आई।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इनमें 19 की आठ बजे शाम से 20 की आठ बजे सुबह तक 12 घंटे के आंकड़े को देखें तो दिल्ली के बाहर से हेल्पलाइन नंबर पर अलग-अलग तरह की सहायता के लिए 75 काल, दिल्ली में आने के लिए जानकारी प्राप्त संबंधी 306 काल, दिल्ली में चलने के लिए पास के लिए 430 काल, मेडिकल सुविधाओं से संबंधित 16 काल, अस्पतालों में परिवार से न मिलने देने से संबंधित दो काल, कोरोना के इलाज से संबंधित जानकारी के लिए छह काल, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं से संबंधित 14 काल व 85 मिस काल मिली।

chat bot
आपका साथी