मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान से पलटी युवती, अपहरण के आरोप में हिरासत में लिए गए युवक को छोड़ा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन जून को सुभाष नगर निवासी एक शख्स ने अपनी 22 वर्षीय बेटी के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:46 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:46 PM (IST)
मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान से पलटी युवती, अपहरण के आरोप में हिरासत में लिए गए युवक को छोड़ा
वीडियो भेजकर आरोपित व युवती ने शादी करने की कही थी बात

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने सुभाष नगर इलाके से अपहरण की गई युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। युवती का अपहरण का आरोप एक शख्स पर लगा था। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया हालांकि युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान से पलट गई और कहा कि वह युवक के साथ अपनी मर्जी से गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को छोड़ दिया और मामले को रफा-दफा कर दिया। इससे पहले युवती के परिजनों ने दूसरे समुदाय के एक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। युवती व युवक की ओर से भेजी गई वीडियो से पुलिस आरोपित तक पहुंच पाई। वीडियो में दोनों शादी करने की बात कह रहे थे। आरोपित व युवती का धर्म अलग-अलग होने के कारण पुलिस को संदेह हुआ कि हो सकता है आरोपित के दबाव में आकर युवती ने वीडियो में शादी करने की बात कही हो।  

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन जून को सुभाष नगर निवासी एक शख्स ने अपनी 22 वर्षीय बेटी के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने युवती व आराेपित की काल डिटेल खंगालनी शुरू की, लेकिन दोनों का मोबाइल स्विच आफ आ रहा था। इसके बाद पुलिस ने मोहन गार्डन, द्वारका, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार के अलावा उत्तर प्रदेश के बदायूं व बरेली में भी दबिश दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। साथ ही आरोपित के बैंक अकाउंट भी खंगाले गए पर इससे भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। छानबीन के दौरान आरोपित ने एक वीडियो युवती के स्वजन को भेजा जिसमें वह और युवती शादी करने की बात कह रही थी, लेकिन युवती के स्वजन इस बात के लिए राजी नहीं हो रहे थे। क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म के हैं।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी जांच जारी रखी। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित ने हाटस्पाट नेटवर्क के माध्यम से ये वीडियो भेजी है। इसके बाद टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से हाटस्पाट नेटवर्क के नंबर का पता चला। यह नंबर आरोपित के रिश्तेदार का था। इसके बाद पुलिस ने बरेली से आरोपित को पकड़ा और पूछताछ के बाद मोहन गार्डन के लक्ष्मी विहार से युवती को सकुशल बरामद कर लिया।

chat bot
आपका साथी