Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, 228 नए मामले आए सामने

Delhi Coronavirus राजधानी दिल्ली में लगातार 17 दिनों से कोरोना की संक्रमण दर एक फीसद से कम है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार बुधवार को कोरोना के 228 नए मामले सामने आए। जबकि 25 मरीजों की मौत हो गई।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:16 PM (IST)
Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, 228 नए मामले आए सामने
दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, 228 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला लगाताजार जारी है। बुधवार को 25 मरीजों की मौत होने से दूसरी लहर में मृत्यु दर बढ़कर 1.76 फीसद हो गई। जबकि एक दिन पहले 12 मरीजों की मौत हुई थी तब यह 1.75 फीसद थी। साथ ही पिछले महीने मृत्यु दर घटकर 1.67 फीसद तक पहुंच गई थी। लेकिन, मरीजों की मौत का सिलसिला न थमने पिछले कई दिन से मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है। मंगलवार को 71 दिन बाद 12 मरीजों की मौत होने से कुछ राहत की किरण दिखी, लेकिन अगले ही दिन दोगुने से ज्यादा मरीजों की मौत होने से स्थिति फिर चिंताजनक हो गई है।

अगर कुल मामलों पर मृत्यु दर की बात करें तो यह 1.74 फीसद है। जबकि यह भी घटकर पिछले महीने 1.69 फीसद तक हो गई थी। हालांकि, 24 घंटे में कोरोना के 212 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले के आंकड़े से कम हैं। वहीं, 516 मरीज ठीक हुए। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 2749 रह गई है। अस्पतालों में सिर्फ 1637 मरीज ही भर्ती हैं। 16 जून को आए कोरोना के नए मामलों से संबंधित आंकड़े

नए मामले- 212 ठीक हुए- 516 सैंपल जांच- 77,891 संक्रमण दर- 0.27 फीसद मौत-25 सक्रिय मरीज-2749 कंटेनमेंट जोन-6169 अस्पतालों में भर्ती मरीज-1637 कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज-93 कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज-26 होम आइसोलेशन में मरीज-781 दूसरी लहर में कोरोना के कुल आंकड़े कुल मामले- 7,93,337 ठीक हुए मरीज- 7,77,754 मरीजों के ठीक होने की दर- 98.03 फीसद मौत-13,971 मृत्यु दर- 1.76 फीसद सैंपल जांच- 83,43,615 दिल्ली में कोरोना अब तक के कुल आंकड़े अब तक आए कुल मामले- 14,31,710 कुल ठीक हुए मरीज-14,04,085 मरीजों के ठीक होने की दर- 98.07 फीसद कुल मौतें- 24,876 मृत्यु दर- 1.74 फीसद कुल जांच- 2,04,72,292

chat bot
आपका साथी