Rohini Court Shootout: गोगी गैंग के शूटरों की मदद करने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी निलंबित

रोहिणी कोर्ट में मारे गए कुख्यात बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी के गिरोह के शूटरों की मदद करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह कार्रवाई बृहस्पतिवार को की गई। जल्द ही दोनों को बर्खास्त भी किया जा सकता है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 10:09 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:09 AM (IST)
Rohini Court Shootout: गोगी गैंग के शूटरों की मदद करने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी निलंबित
Rohini Court Shootout: गोगी गैंग के शूटरों की मदद करने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी निलंबित

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बाहरी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में मारे गए कुख्यात बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी के गिरोह के शूटरों की मदद करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह कार्रवाई बृहस्पतिवार को की गई। जल्द ही दोनों को बर्खास्त भी किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गोगी की हत्या का बदला लेने के लिए गैंगस्टर टिल्लू की हत्या करने आए चार शूटरों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद दो पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई।

पूछताछ में पता चला कि सुरक्षा विंग में तैनात सिपाही सुनील व सरोजनी नगर थाने में तैनात दीपक ने शूटरों के रहने की व्यवस्था कराई थी। पुलिस अफसर के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी गोगी और उसके साथियों के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं और कई आपराधिक वारदातों में भी शामिल रहे हैं।

तीन अक्टूबर को स्पेशल सेल ने जेल में बंद टिल्लू गिरोह के विरोधी गैंगस्टरों द्वारा भेजे गए चार शूटरों को गिरफ्तार किया था। शूटरों में से एक अनुज पर दो लाख और दूसरे सागर राणा पर एक लाख रुपये का इनाम था, जबकि शूटर हर्ष पर 50 हजार और सुमित पर 75 हजार रुपये का इनाम था। इनके पास से 123 कारतूस और दो कारों के अलावा नौ पिस्टल बरामद की गई थीं।

यहां पर बता दें कि 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट परिसर में दो बदमाशों ने गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की गोली मार कर हत्या कर दी थी, हालांकि दिल्ली पुलिस ने बाद में दोनों बदमाशों को भी मार गिराया था। जितेंद्र मान की हत्या कराने का आरोप दुश्मन गैंग के मुखिया टिल्लू पर लगा है। फिलहाल दिल्

chat bot
आपका साथी