Railways News: पंजाब में किसानों के आंदोलन की वजह से नहीं चलेंगी 14 जोड़ी विशेष ट्रेनें

Railways News भारतीय रेल के अधिकारियों का कहना है कि किसानों के आंदोलन की वजह से एहतियातन कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया गया है। किसानों का आंदोलन समाप्त होने पर ट्रेनें फिर से चलने लगेंगी।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:39 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:39 AM (IST)
Railways News: पंजाब में किसानों के आंदोलन की वजह से नहीं चलेंगी 14 जोड़ी विशेष ट्रेनें
भारतीय रेल द्वारा संचालन ट्रेन की सांकेतिक फोटो।

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। Railways News: पिछले दिनों लोकसभा और राज्यसभा में पास हुए कृषि विधेयकों को लेकर पंजाब में किसानों के आंदोलन की वजह से धीरे-धीरे रेल परिचालन भी प्रभावित होने लगा है। खासकर पंजाब राज्य में किसानों ने 24 से 26 सितंबर तक रेल रोकने का एलान किया है। इस वजह से रेल प्रशासन ने अमृतसर और फिरोजपुर से चलने या उस रास्ते से आने वाली विशेष ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है। 24 सितंबर को सुबह छह बजे से 14 जोड़ी विशेष ट्रेनें नहीं चलेंगी।

रेल प्रशासन के इस फैसले से दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को भी परेशानी होगी, क्योंकि रद होने वाली अधिकतर ट्रेनें दिल्ली या इसके आसपास से होकर गुजरती हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इन दिनों नियमित ट्रेनें नहीं चल रही हैं। सीमित संख्या में विशेष ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, इस वजह से यात्रियों के पास सफर के लिए सीमित विकल्प है। मुश्किल से ट्रेनों में आरक्षण मिल रहा है। इस स्थिति में ट्रेनें रद होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि किसानों के आंदोलन की वजह से एहतियातन ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया गया है। आंदोलन समाप्त होने पर ट्रेनें फिर से चलने लगेंगी। इससे लोगों को सहूलियत होगी और यात्री परेशान नहीं होंगे। 

24 सितंबर से रद की गईं ट्रेनें

अमृतसर-मुंबई सेंट्रल (02903/02904) अमृतसर-कोलकाता (02357/02358) अमृतसरन्यू जलपाईगुड़ी (02407/02408) अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल (02925/02926) अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस (02715/02716) अमृतसर-हरिद्वार (02053/02054) अमृतसर-जयनगर (04673/04674) अमृतसर-जयनगर (04649/04650) जम्मू-नई दिल्ली (02425/02426) अमृतसर-डिब्रूगढ़ (05933/05934) फिरोजपुर कैंट-धनबाद (03307/03308) अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी (04653/04654) अमृतसर-जयनगर (04651/04652) अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल (09025/09026)

यहां पर बता दें कि अनलॉक-4 के तहत 21 सितंबर से देशभर में 40 जोड़ी ट्रेनों यानी 80 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। कई ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तो कुछ का आनंद विहार रेलवे टर्मिनल किया जा रहा है। गौरतलब है कि ट्रेनों में यात्रा करने वाले ज्यादातर लोग बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होते हैं। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी