नवरात्र में भक्तिभाव में सरोबार बाजार

-विशेष सजावट से जगमग सजे देवी मंदिर फोटो 12 डेल 110 से 112 जागरण संवाददाता नई दिल्ली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:28 PM (IST)
नवरात्र में भक्तिभाव में सरोबार बाजार
नवरात्र में भक्तिभाव में सरोबार बाजार

-विशेष सजावट से जगमग सजे देवी मंदिर जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

चैत्र नवरात्रि को लेकर दिल्ली भक्तिभाव में सरोबार है। हालांकि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में एहतियातन भक्तों का प्रवेश नहीं रहेगा, लेकिन आनलाइन माध्यम से भक्त मां के दर्शन कर सकेंगे। हालांकि, झंडेवाला मंदिर समेत अन्य देवी मंदिर हर बार की तरह लाइटों से सजे रहेंगे। पुष्प-पल्लव से सुशोभित रहेंगे। विधिविधान से मंदिर के अर्चकों द्वारा पूजन अर्चन होगा। मंदिर प्रबंधन व धार्मिक गुरु भक्तों से घरों में ही नवरात्र अनुष्ठान को पूरा करने का आग्रह कर रहे हैं।

नवरात्रि की तैयारियों को लेकर सोमवार को लोग बाजारों में पूजन सामग्री खरीदने निकले। इस दौरान लोगों ने चुनरी, माता की तस्वीर, सिदूर, नारियल, कलश, रोली, सुपाड़ी, कलावा समेत अन्य पूजन सामग्रियों से की जमकर खरीदारी की। हिदू धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व है। लोग भक्तिभाव व पूरी आस्था के साथ मां की आराधना व पूजा करते हैं। लोग व्रत भी रखते हैं। चांदनी चौक, करोलबाग, पटेल नगर, पहाड़गंज व दरियागंज समेत अन्य इलाकों में पूजन सामग्रियों की मांग रहीं।

chat bot
आपका साथी