कार सवार शराब तस्कर का पीछा कर पुलिस ने दबोचा, 32 पेटी शराब बरामद

बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने तस्करी कर हरियाणा से दिल्ली लाई जा रही अवैध शराब की खेप बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:17 PM (IST)
कार सवार शराब तस्कर का पीछा कर पुलिस ने दबोचा, 32 पेटी शराब बरामद
कार सवार शराब तस्कर का पीछा कर पुलिस ने दबोचा, 32 पेटी शराब बरामद

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने तस्करी कर हरियाणा से दिल्ली लाई जा रही अवैध शराब की खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम राजेश है। इस मामले में पुलिस ने 32 पेटी शराब बरामद की है।

पुलिस के अनुसार पांच अगस्त को बाबा हरिदास नगर की पुलिस टीम गश्त पर बहादुरगढ़ स्टेंड के पास मौजूद थी। सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस को नांगलोई स्टैंड की ओर से तेज रफ्तार में कार आती नजर आई। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल से कार का पीछा करना शुरू किया। पुलिस की ओर से पीछा किए जाने की भनक लगते ही चालक ने अचानक रास्ता परिवर्तित कर लिया और कार की रफ्तार बढ़ा दी। इस बीच कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। मौका मिलते ही पुलिसकर्मियों ने चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पाया कि कार में शराब की पेटियां भरी हैं। यह शराब हरियाणा में बेचे जाने के लिए ही मान्य थी। पुलिस के अनुसार पूछताछ में चालक ने बताया कि बहादुरगढ़ में जयदीप नामक शख्स ने उसे यह खेप पश्चिमी दिल्ली के इलाके में पहुंचाने के लिए सौंपा था। मामले की तहकीकात जारी है।

chat bot
आपका साथी