शहरीकृत गांवों में विकास कराए डीडीए: प्रवेश वर्मा

पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को करने की जरूरत जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:40 PM (IST)
शहरीकृत गांवों में विकास कराए डीडीए: प्रवेश वर्मा
शहरीकृत गांवों में विकास कराए डीडीए: प्रवेश वर्मा

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को करने की जरूरत जताई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) उपाध्यक्ष के नाम लिखे पत्र में सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा है कि डीडीए उन गांवों की जमीन लेकर विकास का काम कराए जो गांव शहरीकृत हो चुके हैं। प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत डीडीए अनधिकृत कॉलोनियों के उन मकानों व प्लाटों का भी पंजीकरण कराए जो डीडीए के ले-आउट प्लान के तहत रोड की अलाइनमेंट में आ रहे हैं। सांसद ने अपने पत्र के माध्यम से डीडीए को नजफगढ़ और श्याम विहार कालोनी में जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने को कहा है। सांसद ने लिखा है कि इन कालोनियों में रोड की एलाइनमेंट बदली जा रही है जब तक एलाइनमेंट का काम पूरा नहीं होता है, डीडीए इन इलाकों में जमीन का अधिग्रहण न करे ताकि यहां रहनेवाली एक बड़ी आबादी प्रभावित न हो। सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पत्र में दिचाऊं और मुंडका में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा बाजार दर पर दिलाने की सिफारिश की है।

chat bot
आपका साथी