ज्यादा जांच से कोरोना के रोकथाम में मिली मदद

-दिल्ली एक्टिव मरीजों के मामले में अब चौदहवें स्थान पर -पिछले सप्ताह एक्टिव मरीज की संख्या थी 11904 -अब यह घटकर 10356 हो गई है -मृत्यु दर अब 2.91 फीसद राज्य ब्यूरोनई दिल्?ली ज्यादा जांच से दिल्ली में कोरोना रोकथाम में सरकार को मदद मिली है। इसे देखते हुए राजधानी में कोरोना की जांच बढ़ा दी गई है। अब दस लाख की आबादी पर 536

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:14 PM (IST)
ज्यादा जांच से कोरोना के रोकथाम में मिली मदद
ज्यादा जांच से कोरोना के रोकथाम में मिली मदद

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : ज्यादा जांच से दिल्ली में कोरोना के रोकथाम में मदद मिली और मृत्युदर में भी कमी आई। इसे देखते हुए राजधानी में कोरोना की जांच और बढ़ा दी गई है। अब दस लाख की आबादी पर 53,683 लोगों की जांच की जा रही है। इन बातों का जिक्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को दी गई रिपोर्ट में किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11,904 थी, जो घटकर 10,356 हो गई है। जून में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 फीसद थी जो जुलाई में 11 फीसद पर आ गई। फिलहाल तो यह घटकर 6 फीसद पर पहुंच गई है। यानी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी कम हो चुकी है। कुल 1,23,000 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या के आधार पर राजधानी अब चौदहवें नंबर पर पहुंच गई है, जबकि जून में यह दूसरे नंबर पर थी। रिकवरी रेट में वृद्धि : राजधानी में कोरोना से रिकवरी रेट भी बढ़ चुका है। रिकवरी रेट अब 89.57 फीसद है जो राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी रेट 65.43 फीसद से ज्यादा है। यहां कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु दर 3.8 थी जो अब घटकर 2.91 पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार, एक जून से 12 जून तक 1089 मरीजों की मृत्यु हुई थी, जबकि एक जुलाई से 12 जुलाई तक 605 लोगों की मृत्यु हुई। यानी इसमें 44 फीसद की कमी आई है।

राजधानी के कोरोना अस्पतालों में 2,800 बेड भरे हुए हैं, जबकि 1,200 बेड खाली हैं। साथ ही यहां 2,200 आइसीयू बेड में से 1,400 खाली हैं। आइसीयू बेड की संख्या बढ़ाने से गंभीर मरीजों के इलाज में मदद मिली।

chat bot
आपका साथी