बच्चों को मास्क पहनाकर बताया महत्व

जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:56 PM (IST)
बच्चों को मास्क पहनाकर बताया महत्व
बच्चों को मास्क पहनाकर बताया महत्व

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), पूर्वी दिल्ली की तरफ से कड़कड़डूमा इलाके में 'मास्क लगाओ, कोरोना भगाओ' अभियान चलाया गया। यहां छोटे-छोटे बच्चों को मास्क पहनाकर इसका महत्व बताया गया। साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई। इस अभियान में दैनिक जागरण मीडिया पार्टनरशिप है।

रैली का नेतृत्व आइएमए पूर्वी दिल्ली की सचिव डॉ. राधा जैन ने किया। आइएमए, पूर्वी दिल्ली के कार्यालय से कड़कड़डूमा कोर्ट तक यह रैली निकाली गई। इस दौरान जो भी बिना मास्क के नजर आया। उनको निश्शुल्क मास्क का वितरण किया गया। सड़क पर घूम रहे बच्चों को बताया गया कि जब भी बाहर निकलें, अच्छी तरह से मास्क पहनकर निकलें। मास्क नाक के नीचे या मुंह से ऊपर नहीं होना चाहिए। नाक और मुंह पूरी तरह से ढंके होने चाहिए। बता दें कि यह अभियान एक महीने के लिए शुरू किया गया है। डीएमए के अध्यक्ष डॉ. बीबी वाधवा का कहना है कि इस अभियान को पूरे दिल्ली में चलाने पर विचार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी