कबीर जयंती पर मंदिर लगाई गई आयुष काढा छबील

जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली शाहदरा के वेस्ट गोरख पार्क स्थित श्रीराजमाता झंडेवाला मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 10:08 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:19 AM (IST)
कबीर जयंती पर मंदिर लगाई गई आयुष काढा छबील
कबीर जयंती पर मंदिर लगाई गई आयुष काढा छबील

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली :

शाहदरा के वेस्ट गोरख पार्क स्थित श्रीराजमाता झंडेवाला मंदिर की ओर से कबीर जयंती पर आयुष काढ़े की छबील लगाई गई। राजधानी दिल्ली में निरंतर बढ़ते कोरोना संकट के मद्देनजर यह छबील लगाई गई।

मंदिर से जुड़े स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरेलू नुस्खों व आयुर्वेद चिकित्सा के अंतर्गत अदरक,तुलसी,

कालीमिर्च, दालचीनी,शहद के मिश्रण से काढा तैयार किया गया है।

काढ़े को पीने से शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि हर बार इन दिनों में ठंडे मीठे जल की छबील लगाई जाती थी, लेकिन परिस्थितियां विपरित हैं। लोग कोरोना से बच सकें, इसलिए काढा वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि कबीर ने एकता का संदेश समाज को दिया है, इसलिए उनकी जयंती पर यह छबील लगाई गई। उन्होंने कहा कि मंदिर की ओर से जरूरतमंदों को राशन वितरण भी नियमित रूप से चल रहा है। साथ उन्होंने अपील की कि किसी गरीब परिवार को अपनी बेटी की शादी करवानी हो तो वह मंदिर समिति से संपर्क करें, लॉकडाउन के नियम के अनुसार शादी होगी। खर्च भी मंदिर की ओर से उठाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी