चंद्र ग्रहण आज, घर पर ही करें भजन-कीर्तन

इस महीने दो ग्रहण लगने जा रहे हैं जिनमें से एक चंद्र ग्रहण शुक्रवार रात को लगेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 09:41 PM (IST)
चंद्र ग्रहण आज, घर पर ही करें भजन-कीर्तन
चंद्र ग्रहण आज, घर पर ही करें भजन-कीर्तन

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

इस महीने दो ग्रहण लगने जा रहे हैं, जिनमें से एक चंद्र ग्रहण शुक्रवार रात को लगेगा। ज्योतिषियों का कहना है कि ग्रहण के दौरान मंदिरों में भगवान के दर्शन नहीं होते हैं। राजधानी में अभी सभी धार्मिक स्थल बंद हैं, ऐसे में लोग अपने घरों में ही भजन कीर्तन करें।

ज्योतिषाचार्य राजेश चतुर्वेदी का कहना है कि शुक्रवार रात को लोग घरों में ही भगवान का ध्यान लगाएं और भजन करें। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को लगने वाला चंद्र ग्रहण रात 11 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर रात दो बजकर 32 मिनट तक रहेगा। उन्होंने बताया कि 12 बजकर 54 मिनट पर पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि तीन घंटे 15 मिनट की होगी। उन्होंने बताया कि इस बीच लोग खाना-पीना ना करें तो बेहतर होगा। इस साल छह ग्रहण लगेंगे ज्योतिषाचार्य राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस साल कुल छह ग्रहण लगेंगे। इनमें तीन ग्रहण पांच जून से पांच जुलाई के बीच ही लग रहे हैं। इनमें एक सूर्य और दो चंद्र ग्रहण लगेंगे। उनका कहना है कि इस साल एक चंद ्रग्रहण जनवरी 2020 में लग चुका है। इस साल 2020 में कुल दो सूर्य ग्रहण और चार चंद्र ग्रहण लगने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को लगेगा। वहीं, इसके बाद 14 दिसंबर को दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा। उन्होंने बताया कि पांच जून और पांच जुलाई को चंद्र ग्रहण लगेंगे। इसके बाद फिर 30 नवंबर 2020 को चंद्र ग्रहण लगेगा।

chat bot
आपका साथी