सफाईकर्मियों की हड़ताल से लगने लगे कूड़े के ढेर

सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे। ऐसे में शाहदरा दक्षिणी जोन के कई इलाकों में धीरे धीरे सफाई व्यवस्था ठप होने लगी है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:38 PM (IST)
सफाईकर्मियों की हड़ताल से लगने लगे कूड़े के ढेर
सफाईकर्मियों की हड़ताल से लगने लगे कूड़े के ढेर

फोटो-22ईएनडी-5,6

- निगम मुख्यालय में चौथे दिन भी जारी रहा सफाई कर्मचारियों का धरना

जागरण संवाददाता, दिल्ली पूर्वी :

सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे। ऐसे में शाहदरा दक्षिणी जोन के कई इलाकों में धीरे धीरे सफाई व्यवस्था ठप होने लगी है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए हैं।

शुक्रवार को गीता कालोनी 17 ब्लॉक, खुरेजी लाल बत्ती, त्रिलोकपुरी, मंडावली, कल्याणपुरी आदि जगह सड़कों पर फैले कूड़े के कारण खूब गंदगी नजर आई। कूड़े के ढेर से बदबू भी उठने लगी है। सुबह सफाई कर्मचारी इलाकों में सफाई करने नहीं पहुंच रहे, जिससे इलाकों में अब गंदगी फैलने लगी है। कूड़े के ढेर के पास खाने की तलाश में मवेशी भी पहुंच रहे हैं, जो कूड़े को पूरी सड़क पर फैला देते हैं। इससे राहगीरों को भी निकलने में काफी समस्या हो रही है।

वहीं, पटपड़गंज स्थित निगम के मुख्यालय में एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के संस्थापक आरबी ऊंटवाल के नेतृत्व में सफाई कर्मियों की यूनियन एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के साथ दिल्ली प्रदेश की समस्या यूनियनों ने धरना देकर नगर निगम और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कर्मचारियों ने बकाया वेतन, करुणा मूलक आधार पर नौकरी व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन आदि मांगे उठाई। धरने में आरबी ऊंटवाल, दादा शेर सिंह वैद्य, सुदेश सूद, नीरज बांगडी, किशन पाल टांक, रोहताश, जगबीर लुक्कड, याद राम वैद्य, रोहताश सिलेलान, लाला राम, रणवीर चंदेल, परवीर लुक्कड, महेंद्र सोलंकी, राजेश, विष्णु, राजेश बेनिवाल, मुकेश गहलोत, मुकेश छाछर, ओम पाल, सुरेंद्र बेदी, राजकुमार धिगान, संत लाल चावरिया, रामपाल टांक, मुकुल चौटाला, बंटी, संजय चंदेल, राजकुमारी आदि यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। ---------

लक्ष्मी नगर में स्थायी समिति के अध्यक्ष व निगम उपायुक्त का किया घेराव

निगम स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के समर्थन में अखिल भारतीय मजदूर यूनियन ने अन्य यूनियन के साथ मिलकर स्थानीय समिति के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, शाहदरा दक्षिणी जोन उपायुक्त ए नेडूंचेजियन व सहायक आयुक्त रमेश साहू का घेराव किया। जिसमें राकेश वैद्य, सुदेश खडालिया, विरेंद्र, चंद्रभान चंदेल, सुमित कल्याण, रोहताश, दिनेश, विजय पार्चा, शशि वैद्य, सीएल गागड़ा, राजबीर घोघालिया, कैलाश गागड़ा, दिलीप पार्चा, मनोज जीनवाल, बनारसी सूद आदि हजारों की संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी