उपराज्यपाल ने आवश्यक स्वास्थ्य जांच से दी छूट

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के 40 वर्ष से ज्यादा उम्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच संबंधी प्रक्रिया को कोरोना संक्रमण के कारण लंबित कर दिया है। स्वास्थ्य जांच की इस छूट के संबंध में सेवा विभाग ने आदेश जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:50 PM (IST)
उपराज्यपाल ने आवश्यक स्वास्थ्य जांच से दी छूट
उपराज्यपाल ने आवश्यक स्वास्थ्य जांच से दी छूट

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के 40 वर्ष से ज्यादा उम्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच संबंधी प्रक्रिया को कोरोना संक्रमण के कारण लंबित कर दिया है। स्वास्थ्य जांच की इस छूट के संबंध में सेवा विभाग ने आदेश जारी किया है।

पिछले वर्ष दिसंबर में उपराज्यपाल ने आदेश जारी कर कहा था कि 40 वर्ष से ज्यादा उम्र के सरकारी अधिकारियों को स्वास्थ्य जांच कराना आवश्यक होगा। वर्ष 2019-20 के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को जांच कराकर मेडिकल रिपोर्ट जून 2020 तक सरकार को देने के लिए कहा गया था। मगर लॉकडाउन लग जाने से बहुत से कर्मचारी और अधिकारी जांच नहीं करा पाए हैं। ऐसे लोगों को स्वास्थ्य जांच नहीं कराने की छूट दे दी गई है। यह छूट एक बार दी गई है। आदेश में यह भी कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के बावजूद अगर दिल्ली सरकार के अधिकारी या कर्मचारी ने स्वास्थ्य जांच करा ली है तो जांच के खर्च का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी