सरकार की लापरवाही से किसानों के खिलाफ दर्ज हो रहे हैं मुकदमे : बिधूड़ी

भाजपा का कहना है कि दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से किसानों के खिलाफ पराली जलाने को लेकर मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब हरियाणा व उत्तर प्रदेश की सरकारों को पराली जलने से होने वाले प्रदूषण को रोकने की नसीहत दे रहे हैं। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि दिल्ली में उनकी सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:36 AM (IST)
सरकार की लापरवाही से किसानों के खिलाफ दर्ज हो रहे हैं मुकदमे : बिधूड़ी
सरकार की लापरवाही से किसानों के खिलाफ दर्ज हो रहे हैं मुकदमे : बिधूड़ी

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : भाजपा का कहना है कि दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से किसानों के खिलाफ पराली जलाने को लेकर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश की सरकारों को पराली जलने से होने वाले प्रदूषण को रोकने की नसीहत दे रहे हैं। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि दिल्ली में उनकी सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री केवल घोषणाएं करते हैं, उन घोषणाओं पर कभी अमल नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि सड़कों की सफाई मशीन से कराने, अलग-अलग स्थानों पर एयर प्यूरीफायर लगाने, हेलिकॉप्टर से पानी का छिड़काव करने और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को दुरुस्त करने की घोषणा की गई थी। कई साल बीत जाने के बाद भी इन घोषणाओं पर काम नहीं किया गया। वाहनों के इंजन बंद करने मात्र से कम नहीं होगा प्रदूषण

बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टूटी सड़कों की वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 38 फीसद प्रदूषण सड़कों की धूल के कारण होता है। उन्होंने कहा कि रेड लाइट पर वाहनों के इंजन बंद करने मात्र से राजधानी में प्रदूषण कम नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी