देशभक्ति का संदेश देते हुए नजर आएंगे लड्डू गोपाल

जागरण संवाददाता पश्चिमी दिल्ली इस वर्ष लड्डू गोपाल भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 04:40 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 04:40 PM (IST)
देशभक्ति का संदेश देते हुए नजर आएंगे लड्डू गोपाल
देशभक्ति का संदेश देते हुए नजर आएंगे लड्डू गोपाल

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : इस वर्ष लड्डू गोपाल भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम का हिस्सा होंगे और देशभक्ति का संदेश देते हुए नजर आएंगे। लड्डू गोपाल की पोशाक भक्तों को काफी लुभा रही है। पंजाबी बाग व द्वारका स्थित इस्कान मंदिर में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण का भव्य श्रृंगार देश प्रेम के संदेश देता हुआ नजर आएगा। दीपिका नामक महिला ने बताया कि लड्डू गोपाल लोगों के परिवार का अहम हिस्सा बन चुके हैं। यही कारण है कि भक्तों की हर खुशी व हर महत्वपूर्ण दिन का भी वे हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में लड्डू गोपाल के लिए भी तिरंगे के रंगों वाली पोशाक को डिजाइन किया गया है। दुकानों पर इन दिनों ये पोशाक आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दूसरी तरफ दुकानों पर छोटे झंडे, तिरंगे वाले गुब्बारे, हैंड बैंड, बैच, टी-शर्ट व टोपी की जमकर बिक्री हो रही है। देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत लोगों के भाव को अभिव्यक्त करने के लिए क्षेत्र के माल व रेस्तरां सजकर तैयार हैं। बाजार में तिरंगे की छाप हर तरफ देखने को मिल रही है। दुकानों व सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी पर बिक्री से माहौल में देशभक्ति की बयार देखने को मिली। दिलचस्प बात यह है कि प्लास्टिक के बने झंडे को पीछे छोड़ अब बाजार में हर तरफ कागज के बने झंडों की मांग है और उससे अधिक कपड़े के बने झंडे को खरीदने में लोग ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। द्वारका सेक्टर-एक व मधु विहार चौक पर बड़े झंडे की जमकर बिक्री हो रही है। शोरूम व माल में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। गणतंत्र दिवस के अवसर पर माल में विशेष सजावट की गई है। साथ ही जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। विशेषकर राजौरी गार्डन स्थित पेसेफिक माल, द्वारका सेक्टर-21 स्थित पेसेफिक माल, जनकपुरी स्थित डिस्ट्रिक्ट सेंटर व यूनिटी वन माल, राजौरी गार्डन स्थित वेस्ट गेट माल, मोमेंट्स माल, द्वारका सेक्टर-14 स्थित वेगास माल में विशेष सजावट देखने को मिली। शोरूम में लोगों ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए स्टीकर लगाए हैं और तिरंगे के रंग वाले गुब्बारों से की गई सजावट दूर से ही लोगों को आकर्षित कर रही है। विडो डिस्प्ले में लगी मेनीक्वीन (पुतले) को भी तिरंगे के रंग वाले खादी के कपड़े पहनाए गए हैं। इसके अलावा खादी शोरूम में भी खादी कुर्ता व जैकेट खरीदने वालों की होड़ लगी रही।

chat bot
आपका साथी