कोरोना संदिग्ध की मौत, अस्पताल पर भर्ती करने में देरी का आरोप

जीटीबी अस्पताल ने आरोप को किया दरकिनार जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली जीटीबी अस्पताल मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:19 AM (IST)
कोरोना संदिग्ध की मौत, अस्पताल पर भर्ती करने में देरी का आरोप
कोरोना संदिग्ध की मौत, अस्पताल पर भर्ती करने में देरी का आरोप

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : जीटीबी अस्पताल में कोरोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले परिवार ने अस्पताल पर मरीज को भर्ती नहीं करने का आरोप लगाया था। परिवार ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके बाद उन्हें भर्ती किया गया लेकिन कुछ ही देर में मरीज की मौत हो गई। उधर, अस्पताल प्रशासन ने देरी के आरोप को खारिज कर दिया है। अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कालरा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मरीज को तुरंत भर्ती किया गया था लेकिन उनकी हालत काफी गंभीर थी। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन इसमें असफल रहे। अस्पताल प्रशासन ने उनकी मौत पर दुख जताया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित का परिवार नवीन शाहदरा में रहता है। दो दिन से उनकी तबियत खराब थी। गुरुवार को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस पर परिवार ने कोरोना के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर पर कई बार कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। बाद में शहीद भगत सिंह सेवा दल से संपर्क किया गया तो उन्होंने एंबुलेंस भेज दिया। परिवार का कहना है कि रात करीब आठ बजे से मरीज को लेकर इमरजेंसी गेट पर खड़े थे लेकिन उन्हें भर्ती नहीं किया जा रहा था। इसका वीडियो बनाकर उन्होंने परिचित लोगों को भेजा। इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे उन्हें दाखिल किया गया और थोड़ी देर में मौत की सूचना दे दी गई। परिवार ने उनकी कोरोना की जांच निजी लैब से कराई थी लेकिन इसकी रिपोर्ट नहीं आई।

chat bot
आपका साथी