जरूरतमंदों के लिए राशन का इंतजाम हमारा कर्तव्य : विनय

द्वारका विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने रोटरी संस्था के साथ मिलकर जरूरतमंदों को राशन बांटा। ा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:21 PM (IST)
जरूरतमंदों के लिए राशन का इंतजाम हमारा कर्तव्य : विनय
जरूरतमंदों के लिए राशन का इंतजाम हमारा कर्तव्य : विनय

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : द्वारका विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने रोटरी संस्था के साथ मिलकर जरूरतमंदों को राशन बांटा। विधायक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा से जुड़े कार्य के तहत कुछ कदम उठाए हैं। इस दौरान सब्जी विक्रेता जो रेहड़ी लगाते थे, उन्हें अभी रेहड़ी लगाने की इजाजत नहीं है। ऐसे में सब्जी विक्रेताओं के सामने अभी रोजी- रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। इस समस्या को देखते हुए हमलोग ने इन्हें करीब 15 दिनों का राशन प्रदान किया है।

विधायक ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से जो भी उचित कदम उठाए जाने चाहिए वे जरूरी हैं ,लेकिन हमें जरूरतमंदों का ध्यान भी रखना चाहिए। इसी सोच से प्रेरित होकर राशन वितरण किया गया है। विधायक ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहती है कि क्षेत्र में जब भी कोई समस्या संज्ञान में आए तो उसका समाधान सुनिश्चित हो। राज्य सरकार के सहयोग से क्षेत्र के निवासियों के कल्याण की खातिर अनेक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इसी तरह क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी कई स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र का ऐसा इलाका जहां बारिश के दिनों जलभराव की समस्या आती है वहां तात्कालिक तौर पर पंप की मदद से पानी की निकासी करवाई जा रही है। इसी तरह स्थायी समाधान की दिशा में भी कार्य हो रहा है। जहां सीवर लाइन या बरसाती नाली की व्यवस्था नहीं है, वहां इसे लेकर भी कार्य कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी