गाजीपुर में तीन रुपये किलो मिल रहा कद्दू

जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली गाजीपुर फल व सब्जी मंडी में टमाटर के बाद अब कद्दू की कीमत क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:07 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:18 AM (IST)
गाजीपुर में तीन रुपये किलो मिल रहा कद्दू
गाजीपुर में तीन रुपये किलो मिल रहा कद्दू

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: गाजीपुर फल व सब्जी मंडी में टमाटर के बाद अब कद्दू की कीमत काफी घट गयी है। वैसे तो गाजीपुर मंडी में पहले से ही ग्राहक कम आने के कारण सभी सब्जियों की कीमतें कम ही हैं। लेकिन कद्दू की थोक कीमत 7-8 रुपये प्रति किलो से घटकर फिलहाल 3-4 रुपये प्रति किलो हो गयी है। इस कम कीमत पर भी कद्दू की बिक्री नहीं हो पा रही है। आढ़ती परेशान हैं। आढ़ती किशन सैनी ने बताया कि उनके पास करीब 3 टन कद्दू एक सप्ताह से पड़ा हुआ है। कोई उसे खरीदने नहीं आ रहा है। सैनी ने यी भी कहा कि दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग बाहर जा चुके हैं। इसलिए अनलॉक-1 के बाद भी अभी तक गाजीपुर फल व सब्जी मंडी में ग्राहक नहीं बढ़ रहे हैं। वहीं अब 8 जून से जब होटल और रेस्टोरेंट खुलेंगे तो राहत मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। इस बीच गाजीपुर मंडी में फलों और सब्जी की आवक लगातार हो रही है। गाजीपुर मंडी में सब्जी व फलों की दरें (थोक व खुदरा प्रति किलो में) सब्जी थोक दरें खुदरा दरें टमाटर 2-4 15-20 आलू 14-16 20 से 22 प्याज 9-10 20 अर्बी 15-20 40 से 60 तोरई 10-12 30 से 40 कद्दू 3-4 20 से 25 लौकी 6-7 20 से 30 गोभी 15-18 40 से 60 कटहल 15-20 40 से 60 करेला 8-12 30 से 40 खीरा 7-8 20 से 25 तरबूज 4-5 15 से 20 खरबूज 10-12 20 से 30 आम 40-45 70 से 80

chat bot
आपका साथी