जनता को शास्त्री पार्क के जाम से जल्द मिलेगी मुक्ति: मनोज तिवारी

जनता को शास्त्री पार्क के जाम से जल्द मिलेगी मुक्ति मनोज तिवारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:38 PM (IST)
जनता को शास्त्री पार्क के जाम से जल्द मिलेगी मुक्ति: मनोज तिवारी
जनता को शास्त्री पार्क के जाम से जल्द मिलेगी मुक्ति: मनोज तिवारी

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: चुनाव होते रहे और सरकारें बनती रहीं, लेकिन वर्षो से एक ही ढर्रे पर चली आ रही जाम की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। 2014 के चुनाव में जनता ने इस मार्ग पर जाम की समस्या से अवगत कराया था। जनता की समस्या को संज्ञान में लेकर समाधान करवाने का प्रयास किया। वजीराबाद से गगन सिनेमा तक फ्री सिग्नल के साथ अक्षरधाम से गाजियाबाद के पाली गांव तक छह लेन के एलिवेटेड रोड के अलावा शास्त्री पार्क लूप व फ्लाईओवर के निर्माण कार्य जैसी योजनाओं को सरकार से मंजूरी दिलवाई। जनता व लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के सहयोग से जल्द यह मार्ग जाममुक्त होगा। यह बातें उत्तरी पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने शास्त्री पार्क फ्लाईओवर का निरीक्षण करते हुए कही।

मनोज तिवारी ने कहा कि तीन माह के अंदर शास्त्री पार्क फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। दो फ्लाईओवर व लूप जनता के आवागमन के लिए खोल दिए जाएंगे, जिससे शास्त्री पार्क व सीलमपुर चौक जाममुक्त हो सकें। सीलमपुर से शास्त्री पार्क, करतार नगर, भजनपुरा, यमुना विहार, करावल नगर, शाहदरा, बाबरपुर व मौजपुर आदि क्षेत्रों के साथ जीटी रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ क्षेत्र के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि शास्त्री पार्क के फ्लाईओवर की निर्माण योजना को लेकर दिल्ली सरकार और संबंधित विभाग के मंत्री बड़ी रुकावट बने। उन दिनों बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शास्त्री पार्क चौक पर आमरण अनशन किया तब उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रात को संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जरूरी विकास राशि की वित्तीय मंजूरी कराई। केजरीवाल सरकार हर विकास कार्य में राजनीति की गुंजाइश तलाशती है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है, जबकि हर हाल में समस्या का समाधान करना और जनता को राहत देना भाजपा की कार्य संस्कृति में है। इस मौके पर विधायक अजय महावर, विधायक अनिल बाजपेयी, मीडिया विभाग के सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी, भाजपा नेता डॉ. यूके चौधरी, दिनेश अछवान, सुशील चौधरी, ओम चौधरी के अलावा लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी