अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, छह कार बरामद

दिल्ली पुलिस ने गुजरात से संबंध रखने वाले एक वाहन चोर गिरोह का राजफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:22 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:22 PM (IST)
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, छह कार बरामद
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, छह कार बरामद

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने गुजरात से संबंध रखने वाले एक वाहन चोर गिरोह का राजफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सक्रिय सदस्य तरूण नथानी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर छह लग्जरी कार बरामद की गई है। इस गैंग के सदस्य गुजरात और दिल्ली एनसीआर में महंगी गाड़ियां चुराते थे। इसके बाद गाड़ी के नंबर से छेड़छाड़ कर उसे बेच देते थे। दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया 8 जुलाई को मदनपुर खादर मथुरा रोडपर शाम के वक्त चेकिंग हो रही थी। बदरपुर की ओर से आई फॉ‌र्च्यूनर कार को देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय भगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। यह कार चोरी की थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया पहले वह सेकेंड हैंड कार का बिजनेस करता था। जल्दी रुपये कमाने के लिए वह कार चोरी करने लगा। जिसके लिए वडोदरा गुजरात में सेठ नाम से एक गैंग भी बना लिया। इसके बाद दिल्ली एनसीआर आकर लग्जरी गाड़ियां चुराकर इंजन और चेसिस नंबर को बदलकर बाद में वे उन्हें गुजरात में बेच दिया करते थे। आरोपित तरुण नौवीं कक्षा तक पढ़ा है। वह नशे का आदि है। उसके पास कोई नौकरी नहीं थी, जिस वजह से उसने कार चुराने का धंधा शुरु कर दिया।

chat bot
आपका साथी