बुजुर्गो का डाटा बनाने के निर्देश

राज्य ब्यूरो नई दिल्ली केंद्र सरकार ने राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और रोजाना 50

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:46 PM (IST)
बुजुर्गो का डाटा बनाने के निर्देश
बुजुर्गो का डाटा बनाने के निर्देश

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और रोजाना 50 से अधिक हो रही मौत को देखते हुए कोविड-19 सíवलास के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। डोर टू डोर सर्वे रोकने के बाद दिशानिर्देश में किए गए बदलाव के तहत अब कंटेनमेंट (सील) जोन के अलावा सभी 11 जिलों में 60 साल से अधिक बुजुर्ग और दूसरी बीमारी से पीड़ितों का डाटा बनाकर रखने का सुझाव दिया गया है। ताकि उनको जरूरत पड़ने पर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए सोसायटी, कॉलोनियों में आरडब्ल्यूए और गाव में गाव निगरानी समिति गठित कर उसकी मदद से निगरानी व सर्वे में मदद लेने को कहा गया है। संशोधित दिशानिर्देशों का 10 जुलाई के बाद केंद्र सरकार दोबारा समीक्षा करेगी।

दिशानिर्देश के तहत सोसायटी में किसी भी व्यक्ति को बिना स्क्रीनिंग प्रवेश न देने की बात कही गई है। इसके साथ ही गाव में भी दूसरे प्रभावित इलाकों से आने वाले लोगों और बुजुर्गो पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। वहीं घरों में काम करने वाली सहायिका, ऑटो-टैक्सी ड्राइवर, रिक्शा, ट्रक ड्राइवर को भी मॉस्क व शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया है। वाहन मैकेनिक, बिजली मिस्त्री, एसी मैकैनिक व किराना दुकानदारों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी कि वे नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं।

chat bot
आपका साथी