कोविड अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा

इन सीसीटीवी कैमरों की टेस्टिग का काम भी पूरा कर लिया गया है और इन्हें चालू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का आदेश था कि जल्द से जल्द कैमरे लगाकर इन्हें चालू कर दिया जाए। इसके लिए विभाग के अधिकारी लगे हुए थे। दिल्ली सरकार के कोविड अस्पतालों में पहले से कुछ सीसीटीवी कैमरे लगे थे। अब इन अस्पतालों में 615 और कैमरे लगा दिए गए हैं। अस्पतालों में मरीजों की देखरेख को लेकर सवाल उठने के बाद सरकार ने यह कदम उठा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:32 PM (IST)
कोविड अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा
कोविड अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा

- मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल के निर्देश पर लगाए गए 615 कैमरे राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के सभी कोविड अस्पतालों में मरीजों की देखरेख और इलाज की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। योजना पर काम कर रहे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी)ने 615 कैमरे लगाए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों की टेस्टिग का काम भी पूरा कर चालू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है।

दिल्ली सरकार के कोविड अस्पतालों में पहले से कुछ सीसीटीवी कैमरे लगे थे। अब इन अस्पतालों में 615 और कैमरे लगा दिए गए हैं। अस्पतालों में मरीजों की देखरेख को लेकर सवाल उठने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। इस तरह दिल्ली सरकार के सभी कोविड अस्पतालों में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद इसकी अनुपालन रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को देने के निर्देश दिए गए हैं। किस अस्पताल में कितने कैमरे

जीटीबी 85

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल 252

एलएनजेपी 106

सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र 35

दीपचंद बंधु अस्पताल 137

chat bot
आपका साथी