दिल्ली में कोरोना का संक्रमण रोकने को हुक्का पर प्रतिबंध

राज्य ब्यूरो नई दिल्ली कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:09 AM (IST)
दिल्ली में कोरोना का संक्रमण रोकने को हुक्का पर प्रतिबंध
दिल्ली में कोरोना का संक्रमण रोकने को हुक्का पर प्रतिबंध

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली

कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में हुक्का के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव विक्रम देव ने सोमवार को यह आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि हुक्का चाहे तंबाकूयुक्त हो या बगैर तंबाकू, सार्वजनिक स्थानों पर हर तरह के हुक्के के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश को तत्काल लागू कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के राज्य तंबाकू नियंत्रण शाखा के प्रभारी डॉ. बीएस चारण ने कहा कि लोग अक्सर एक साथ बैठकर हुक्का पीते हैं। इस दौरान कोरोना का संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा धूमपान करने वाले लोगों में कोरोना का संक्रमण होने पर बीमारी गंभीर हो सकती है। क्योंकि धूमपान करने वालों के फेफडे़ कमजोर होते हैं। कोरोना वायरस से भी फेफडे़ प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि हुक्के पर रोक पहले भी था, लेकिन इसका इस्तेमाल करने वाले यह भी दलील देने लगे थे कि वे तंबाकूयुक्त हुक्का नहीं बल्कि हर्बल हुक्का इस्तेमाल करते हैं। हर्बल हुक्के की पाइप से भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण हो सकता है। होटल, रेस्टोरेंट, बार सहित हर तरह के सार्वजनिक स्थानों पर हुक्का के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा।

chat bot
आपका साथी