अतिविशिष्ट अस्पताल में एमआरआई और सीटी-स्कैन की सुविधा होगी शुरू

जागरण संवाददाता पश्चिमी दिल्ली जनकपुरी स्थित अतिविशिष्ट अस्पताल में एमआरआई और सीटी-स्कैन की सुविधा को शुरू किया जा रहा है। अभी तक यहां एमआरआई और सीटी-स्कैन जांच के लिए मरीजों को निजी लैब में रेफर किया जाता था जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती थी। पर अब यह सुविधा अस्पताल में ही शुरू होने जा रही है। जिसके बाद रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मरीज का इलाज भी दोगुनी तेजी से होगा। साथ ही मरीजों के समय की भी काफी बचत होगी। अधिकारियों के मुताबिक इस माह सीटी-स्कैन और एमआरआई की सुविधा शुरू हो जाएगी। एमआरआई की मशीन अस्पताल में आ चुकी है। फिलहाल इसका ट्रायल जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:40 PM (IST)
अतिविशिष्ट अस्पताल में एमआरआई और सीटी-स्कैन की सुविधा होगी शुरू
अतिविशिष्ट अस्पताल में एमआरआई और सीटी-स्कैन की सुविधा होगी शुरू

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : जनकपुरी स्थित अतिविशिष्ट अस्पताल में एमआरआई और सीटी-स्कैन की सुविधा को शुरू किया जा रहा है। अभी तक यहां एमआरआई और सीटी-स्कैन जांच के लिए मरीजों को निजी लैब में रेफर किया जाता था, जिसके कारण मरीजों को परेशानी होती थी। अब यह सुविधा अस्पताल में ही शुरू होने के बाद रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मरीज का इलाज भी दोगुनी तेजी से होगा। साथ ही मरीजों के समय की भी काफी बचत होगी।

अधिकारियों के मुताबिक इस माह सीटी-स्कैन और एमआरआई की सुविधा शुरू हो जाएगी। एमआरआई की मशीन अस्पताल में आ चुकी है। फिलहाल इसका ट्रायल जारी है। उम्मीद है कि एमआरआई की सुविधा शुरू होने के बाद अस्पताल में न्यूरोलॉजी विभाग का विस्तार होगा। अस्पताल प्रशासन इस दिशा में नियोजित ढंग से तैयारी में जुटा हुआ है। कोरोना महामारी के चलते विभाग के विस्तार की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ गई है। असल में मार्च माह में इस सुविधा को शुरू होना था। कोरोना महामारी के मामलों में राहत मिलने के बाद योजना फिर दम भरने लगी है। अभी तक अस्पताल में रेडियोलॉजी लैब में केवल डिजीटल एक्स-रे की ही सुविधा उपलब्ध थी। निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) पर इन दोनों सुविधाओं को शुरू किया जा रहा है। एमआरआई और सीटी-स्कैन की सुविधा शुरू होने से न्यूरोलॉजी व गेस्ट्रोलॉजी विभाग में आने वाले मरीजों को काफी सहूलियत होगी।

chat bot
आपका साथी