नब्बे फीसद के पास टिकी स्वस्थ होने की दर

राजधानी में तीन दिन के बाद 24 घंटे में एक हजार से अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। हालांकि संक्रमण की दर 6.41 फीसद ही रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:06 PM (IST)
नब्बे फीसद के पास टिकी स्वस्थ होने की दर
नब्बे फीसद के पास टिकी स्वस्थ होने की दर

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

राजधानी में तीन दिन के बाद 24 घंटे में एक हजार से अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, संक्रमण की दर 6.41 फीसद ही रही। वहीं, स्वस्थ होने की दर 90 फीसद के पास पहुंच गई है। मंगलवार को जहां यह 89.98 फीसद थी। वहीं बुधवार को मामले बढ़ने के बाद भी इसमें मामूली गिरावट आई और यह दर 89.83 फीसद पर रही। पिछले 14 घंटे में इस महामारी से 11 लोगों की मौत हुई है जो करीब दो महीने में सबसे कम है। इस तरह से राजधानी में अब तक कुल 4,044 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,076 नए मामले सामने आए। इससे पहले एक अगस्त को 1,118 मामले सामने आए थे। इसके बाद तीन दिन आंकड़ा एक हजार से नीचे ही रहा। हालांकि, इस दौरान जांच भी हुई। पिछले 24 घंटे में 16,785 सैंपल की जांच हुई। इस तरह से अब तक कुल 10,99,882 सैंपल की जांच हो चुकी है। दिल्ली में संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,40,232 पर पहुंच गया है। इनमें से 1,26,116 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले एक दिन में 890 मरीज ने संक्रमण को मात दे दी। अब यहां कुल 10,072 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 5,227 मरीज घर में क्वारंटाइन रहकर ही इलाज प्राप्त कर रहे हैं। 2,995 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनके अलावा कुछ मरीजों को कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में भी इलाज दिया जा रहा है। कोरोना से सरकारी और निजी अस्पतालों में हुई मौतों का विश्लेषण करने वाली समिति की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 18 कंटेनमेंट जोन कम हुए संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश लगने के साथ अब कंटनेमेंट जोन की संख्या लगातार घट रही है। पिछले 24 घंटे में 18 इलाकों को कंटनेमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में अब कुल 481 कंटेनमेंट जोन बचे हैं। मंगलवार तक इनकी संख्या 499 थी।

chat bot
आपका साथी