ईस्ट पंजाबी बाग में खुला सर्व समाधान स्वास्थ्य सुविधा केंद्र

फोटो 22 यूटीएम 11 में जागरण संवाददाता पश्चिमी दिल्ली राज्य सभा सदस्य एनडी गुप्ता ने द पंजाबी बाग को-ऑपरेटिव हॉउसिग सोसाइटी प्रांगण में नविनिर्मित सर्व समाधान स्वास्थ्य राज्य सभा सदस्य एनडी गुप्ता ने द पंजाबी बाग को-ऑपरेटिव हॉउसिग सोसायटी प्रांगण में सर्व समाधान स्वास्थ्य सुविधा केंद्र उद्घाटन किया। इस मौके पर मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शिवचरण मुख्य रुप से मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:56 PM (IST)
ईस्ट पंजाबी बाग में खुला सर्व समाधान स्वास्थ्य सुविधा केंद्र
ईस्ट पंजाबी बाग में खुला सर्व समाधान स्वास्थ्य सुविधा केंद्र

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : राज्य सभा सदस्य एनडी गुप्ता ने द पंजाबी बाग को-ऑपरेटिव हॉउसिग सोसायटी प्रांगण में सर्व समाधान स्वास्थ्य सुविधा केंद्र उद्घाटन किया। इस मौके पर मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शिवचरण मुख्य रुप से मौजूद रहे। द पंजाबी बाग को-ऑपरेटिव सोसायटी के सौजन्य से गैरसरकारी संगठन प्रेमआंध (नवयुग का निर्माण) ने इस केंद्र का निर्माण कराया है। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में रह रहे सभी निवासियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं के प्रति जागरूक करना है। केंद्र में उपलब्ध प्राकृतिक उपचार, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, सिद्धा, फिजियोथैरेपी, एलोपैथी, मेडिटेशन हर्बल, योगा को प्रत्येक जन तक पहुंचाना इसका मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी आयुर्वेद पद्धति की मांग बढ़ी है। जिसमें प्राकृतिक तरीकों से जटिल से जटिल बिमारियों भी ठीक हो जाती हैं। मोती नगर के विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा ईस्ट पंजाबी बाग के निवासियों के लिए मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत हो चुकी है। अब यहां पर भी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इस केंद्र में प्रत्येक दिन नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डा. राम और प्रबंधक राजेश अपने कार्य दिवस पर उपस्थित रहेंगे।

chat bot
आपका साथी