बंद करें क्रॉस रिवर मॉल की शराब की दुकान के पीछे का रास्ता

बंद करें क्रॉस रिवर मॉल की शराब की दुकान के पीछे का रास्ता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:34 PM (IST)
बंद करें क्रॉस रिवर मॉल की शराब की दुकान के पीछे का रास्ता
बंद करें क्रॉस रिवर मॉल की शराब की दुकान के पीछे का रास्ता

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली:

शाहदरा स्थित क्रॉस रिवर मॉल की शराब की दुकान के पीछे का रास्ता बंद करने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। मुख्य न्यायमूर्ति डीएन पटेल की पीठ के समक्ष दायर याचिका को 28 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

अधिवक्ता सिताब अली चौधरी के माध्यम से अखिल भारतीय मुस्लिम मंच ने याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि शराब की दुकान से खरीदने वाले लोग पीछे के रास्ते पर ही शराब पीने लगते हैं और इससे स्थानीय नागरिकों को समस्या होती है। याचिका के अनुसार इस बाबत दिल्ली पुलिस को 10 नवंबर 2018 को शिकायत दी गई थी। इस पर दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए)ने इस रास्ते को बंद कर दिया था, लेकिन 23 जून को पीछे का रास्ता बंद करने का फैसला डीडीए ने वापस लेते हुए इसे शराब की आठ दुकानों के लिए खोलने की अनुमति दे दी थी। याचिकाकर्ता ने कहा कि डीडीए ने यह फैसला लेते हुए स्थानीय निवासियों की आपत्तियों पर विचार नहीं किया।

chat bot
आपका साथी