नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने की मां शैलपुत्री की पूजा

जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली कोरोना दिशानिर्देशों के पालन के लिए बरती जा रही सख्ती के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:19 PM (IST)
नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने की मां शैलपुत्री की पूजा
नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने की मां शैलपुत्री की पूजा

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : कोरोना दिशानिर्देशों के पालन के लिए बरती जा रही सख्ती के बीच नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को भक्तों ने कालकाजी मंदिर में मां के दर्शन किए। संक्रमण के बढ़ते खतरे के चलते मंदिर परिसर में पहुंचने वाले भक्तों की संख्या सामान्य की अपेक्षा काफी कम रही। हालांकि मां के दर्शन करने के लिए मंदिरों पर सुबह से ही भक्त पहुंचने लगे थे। बहुत से भक्तों ने नवरात्र के पहले दिन घर पर ही या फिर घर के आसपास स्थित मंदिर में मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की।

कालकाजी मंदिर में मुख्य पुजारी सुनील सन्नी ने सुबह व शाम को मां की आरती की। भक्तों ने मां के जयकारे लगाए और पूरी दुनिया से कोरोना महामारी समाप्त करने की प्रार्थना की। मुख्य पुजारी सुनील सन्नी ने बताया कि मंदिर में आने वाले भक्तों को मास्क पहनकर आना चाहिए ताकि वे कोरोना के खतरे से खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकें। मंदिर में लोग अपनी सुविधा के अनुसार टाइम स्लाट की बुकिग करके ई-पास के जरिये प्रवेश ले रहे हैं। वहीं, छतरपुर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है। यहां होने वाली आरती मंदिर के फेसबुक पेज व यू-ट्यूब चैनल पर लाइव देखी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी