नेहरू प्लेस मार्केट के सामने पेट्रोल पंप पर लगी आग

जासं दक्षिणी दिल्ली नेहरू प्लेस मार्केट के सामने भैरो मंदिर के पास स्थित नवनिर्मित इंडियन ऑय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:28 PM (IST)
नेहरू प्लेस मार्केट के सामने पेट्रोल पंप पर लगी आग
नेहरू प्लेस मार्केट के सामने पेट्रोल पंप पर लगी आग

जासं, दक्षिणी दिल्ली : नेहरू प्लेस मार्केट के सामने भैरो मंदिर के पास स्थित नवनिर्मित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर मंगलवार शाम आग लग गई। आग लगने से वहां काम कर रहे दो लोग मामूली रूप से झुलस गए। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप में आग की जानकारी मंगलवार शाम करीब 5:17 बजे दमकल को दी गई थी। सूचना मिलने पर चार दमकलों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन आग की चपेट में आने से 44 वर्षीय शंकर 40 फीसद और 30 साल के उमेश 30 फीसदी झुलस गए। दोनों को स्थानीय पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया दिया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पेट्रोल पंप कई दिनों से बंद था, जिसे नए तरीके से बनाया जा रहा था। पेट्रोल पंप की टेस्टिग के दौरान आग लग गई जिस पर मौका रहते काबू कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी