सामने आया पूजा तिवारी का सुसाइड नोट लिखा 'आई डिड ए गुड जॉब'

पत्रकार पूजा मौत मामले में इंस्पेक्टर अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 05 May 2016 01:45 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 02:17 PM (IST)
सामने आया पूजा तिवारी का सुसाइड नोट लिखा  'आई डिड ए गुड जॉब'

फरीदाबाद। पत्रकार पूजा मौत मामले में इंस्पेक्टर अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर भी बृहस्पतिवार सुबह से इंस्पेक्टर अमित के साथियों ने एक सुसाइड नोट वायरल कराया। इस नोट के साथ ही यह सवाल भी उठने लगे कि पुलिस को यह नोट इंस्पेक्टर अमित ने क्यों दिया। पुलिस की जांच में यह नोट क्यों नहीं सामने आया।

सुसाइड नोट में उड़ेला दर्द

आइएम सॉरी, मुझमें हिम्मत नहीं अब लड़ने की। थक चुकी हूं। इस लाइफ से, पत्रकारिता से। आज जो कदम उठा रही हूं, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मैं नहीं चाहती मेरे जाने के बाद आप लोगों को कोई परेशान करे। आप लोग दुनिया के मम्मी पापा हैं और हमेशा रहेंगे। मैंने अपने प्रोफेशन के साथ कोई गलत कभी नहीं किया। मैं सही हूं। मैंने एक स्टिंग किया, एक नैक्सस को रिवील किया।

मैंने बेहतर काम किया

नोट में पूजा ने लिखा है, 'आई डिड ए गुड जॉब। ये जाे कुछ भी हुआ इसका जिम्मेवार अनिल गोयल, अर्चना गोयल, सौरभ भारद्वाज हैं। बहुत हैरास हो गई हूं। कंपनी ने सस्पेंड (अंडर इंक्वायरी किया है)। मेरे बाद मेरेे माता पिता को कोई दुख या परेशान ना किया जाए। गलत लोगों पर कार्रवाई हो। मैं या अनुभव मिश्रा गलत नहीं थे। पैसे की डिमांड नहीं हुई। ना ही किसी इन्वोल्वमेंट रहा। सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी