राष्ट्रपति के निर्देश पर स्वतंत्रता सैनानियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता पश्चिमी दिल्ली राष्ट्रपति भवन में हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है। पर इस बार कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रपति के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया गया। भारत छोड़ो आंदोलन की 7

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:41 PM (IST)
राष्ट्रपति के निर्देश पर स्वतंत्रता सैनानियों को किया सम्मानित
राष्ट्रपति के निर्देश पर स्वतंत्रता सैनानियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सैनानियों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रपति के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया गया। भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर रविवार को दक्षिणी-पश्चिमी जिले से एसडीएम हेडक्वार्टर अरुण कुमार, चीफ वार्डन सुभाष गुप्ता व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी विनोद भारद्वाज की टीम द्वारका सेक्टर-10 स्थित मंचत अपार्टमेंट निवासी नंद लाल गुप्ता (104) व जनकपुरी ए4सी-100 निवासी इंद्र राज आनंद (90) के घर पहुंची। यहां इन्होंने दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया। इस दौरान दोनों ही स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी से पूर्व और बाद के दौरान के समय से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर दोनों स्वतंत्रता सेनानियों का परिवार भी उपस्थित रहा। इसके अलावा दिल्ली कैंट एसडीएम इति अग्रवाल ने भी दिल्ली कैंट में अब्दुला डेयरी निवासी लाजपत राय यादव (100) को भी सम्मानित किया गया। इति अग्रवाल ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उन्हें समझाया कोरोना वायरस से बुजुर्गों को सबसे अधिक खतरा है, ऐसे में सतर्क रहें।

chat bot
आपका साथी