ईडीएमए ने निगम आयुक्त से मिलकर उद्योग जगत की समस्याओं पर की चर्चा

फोटो-02ईएनडी-4 जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली पटपड़गंज स्थित निगम मुख्यालय में ईस्ट दिल्ली मै

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:43 PM (IST)
ईडीएमए ने निगम आयुक्त से मिलकर उद्योग जगत की समस्याओं पर की चर्चा
ईडीएमए ने निगम आयुक्त से मिलकर उद्योग जगत की समस्याओं पर की चर्चा

फोटो-02ईएनडी-4 जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : पटपड़गंज स्थित निगम मुख्यालय में ईस्ट दिल्ली मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (ईडीएमए) के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त विकास आनंद से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन डा. अनिल गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग जगत से संबंधित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही निगम अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की समीक्षा कर, डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने में उद्यमियों के सहयोग को सराहा। डा. अनिल गुप्ता ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से फैक्ट्री लाइसेंस की अनिवार्यता पूर्णतया खत्म करने या उसके नवीनीकरण की अवधि बढ़ाकर पांच साल करने पर चर्चा हुई। साथ ही बढ़ी हुई फैक्ट्री लाइसेंस फीस पर भी पुनर्विचार का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा फायर सुरक्षा संबंधित एनओसी मिलने में आ रही दिक्कतों पर निगम व एसोसिएशन की ओर से संयुक्त रूप से दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को पत्र लिखने पर सहमति बनी। इस मौके पर निगम आयुक्त विकास आनंद ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों में निगम की नई विकास योजनाओं की रूपरेखा तय की गई है, जिसका लाभ उद्यमियों को जल्द ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त बजट भी जारी किया जाएगा। बैठक में निगम उपायुक्त बृजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त फैक्ट्री लाइसेंस एनके सिंह, एसएल बालियान व अखिलेश कुमार सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी व एसोसिएशन की ओर से राकेश बंसल, नरेंद्र छाबड़ा, दीपक गाबा, संजय गौड़, विनीत जैन, मनमोहन मेहरा ,सुरेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता , परमजीत सिंह , पवन सराफ , हरीश मनचंदा, अनिल शर्मा ,जगदीश आहूजा, दिनेश गुप्ता, सौरभ जैन, सुनील कुमार, पीडी गुप्ता, दीपक कुमार, संजय रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी